‘धुरंधर’ के बाद खुद पर और जिम्मेदारी महसूस करती हैं सारा अर्जुन, बताया कौन है पसंदीदा टॉलीवुड स्टार - Sara Arjun Named Vijay Deverakonda Her Favourite Tollywood Actor After Dhurandhar She Feels More Responsible

‘धुरंधर’ के बाद खुद पर और जिम्मेदारी महसूस करती हैं सारा अर्जुन, बताया कौन है पसंदीदा टॉलीवुड स्टार - Sara Arjun Named Vijay Deverakonda Her Favourite Tollywood Actor After Dhurandhar She Feels More Responsible

विस्तार Follow Us

सारा अर्जुन को रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘धुरंधर’ से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करने के बाद काफी लोकप्रियता मिली है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी तेलुगु फिल्म 'यूफोरिया' के प्रचार में व्यस्त हैं। इस दौरान हैदराबाद में हुए एक इवेंट में सारा ने ‘धुरंधर’ से मिली सफलता पर बात की। साथ ही उन्होंने अपने पसंदीदा टॉलीवुड स्टार का नाम भी बताया। हैरानी की बात ये है कि ये नाम महेश बाबू या अल्लू अर्जुन नहीं है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सारा को पसंद हैं विजय देवरकोंडा
हैदराबाद में कार्यक्रम में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि लंबे समय बाद अपने तेलुगु दर्शकों के सामने खड़े होना खास लग रहा है। यहां जिस तरह से गर्मजोशी से संस्कृति और कहानियों का जश्न मनाया जाता है, मैं उसकी प्रशंसा करती हूं। मुझे उम्मीद है कि ‘यूफोरिया’ भी दर्शकों से जुड़ेगी। यह एक बहुत महत्वपूर्ण कहानी है। इस दौरान जब सारा से पूछा गया कि उनका पसंदीदा तेलुगु स्टार कौन है? तो अभिनेत्री ने कुछ देर सोचने के बाद कहा कि बहुत सारे हैं। मैं चुन नहीं सकती। लेकिन अभी मुझे विजय देवरकोंडा बहुत पसंद हैं।

विज्ञापन विज्ञापन

सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं सारा
‘धुरंधर’ के बाद मिली लोकप्रियता के क्या अपने किरदार को लेकर उनका नजरिया बदला है? इस पर सारा ने कहा कि मैं हर प्रोजेक्ट में बदलाव नहीं देखती। मैं हर दिन बदलाव की तलाश करती हूं। मुझे एहसास है कि इसे अपने काम के रूप में अपनाना एक बड़ा सौभाग्य है। मुझे बेहतर प्रदर्शन करने की अधिक जिम्मेदारी महसूस होती है, बस इतना ही। मैं खुद पर ज्यादा दबाव डालना पसंद नहीं करती। बेहतर करने की जिम्मेदारी हमेशा मेरे कंधों पर रहेगी। मैं अभी करियर के शुरुआती दौर में हूं और मैं बस सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं। ताकि मैं लगातार काम करती रहूं।


यह खबर भी पढ़ेंः ‘तुम्हारे बिना जीवन अधूरा है’, बेटे आयुष को यादकर भावुक हुए शेखर सुमन; बोले- सदमे से हम उबर नहीं पाए

6 फरवरी को रिलीज होगी ‘यूरोफिया’
‘धुरंधर’ के बाद अब सारा अर्जुन अपनी आगामी तेलुगु फिल्म ‘यूरोफिया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।  गुणेशेखर द्वारा निर्देशित यह फिल्म ड्रग्स जैसे मुद्दे पर आधारित है। फिल्म में सारा अर्जुन के अलावा भूमिका चावला और गौतम मेनन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

View Original Source