Sara Arjun Red Backless Dress,​बैकलेस ड्रेस, गहरा गला...छोटी 'ऐश्वर्या राय' तो 20 बरस में ही कर गईं सबकी छुट्टी, सारा की मदहोश अदाओं पर लट्टू सब - dhurandhar fame sara arjun sizzling look in red halter dress is giving fashionista vibes - Fashion News

Sara Arjun Red Backless Dress,​बैकलेस ड्रेस, गहरा गला...छोटी 'ऐश्वर्या राय' तो 20 बरस में ही कर गईं सबकी छुट्टी, सारा की मदहोश अदाओं पर लट्टू सब - dhurandhar fame sara arjun sizzling look in red halter dress is giving fashionista vibes - Fashion News

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' के साथ बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हसीना को कभी लोग छोटी 'ऐश्वर्या राय' के नाम से पहचानते हैं। हसीना ने 'पोन्नियिन सेल्वन' फिल्म में ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया था। जिसमें उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया, तभी तो जब हीरोइन बनकर वह बड़े पर्दे पर आईं तो हर कोई उनका मुरीद बन गया। 20 साल की उम्र में ही सारा अर्जुन की खूबसूरती और टैलेंट ने सबको इंप्रेस कर दिया। वहीं, अब रियल लाइफ में भी वह सारे बड़ी हीरोइनों को टक्कर दे गईं।

दरअसल, सारा ने अपनी नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जहां उनका अब तक का सबसे सिजलिंग रूप देखने को मिला। गहरे गले वाली बैकलेस ड्रेस में हसीना ने कहर बरपाया, जिसे सब देखते ही रह गए। अब सारा की न सिर्फ फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैं, बल्कि फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @saraarjunn)



दिखा बेहद कातिलाना रूप

दिखा बेहद कातिलाना रूप

यूं तो सारा 20 साल की ही हैं, लेकिन उन्हें काम का तजुर्बा बचपन से है। वह चाइल्ड एक्ट्रेस रही हैं और कैमरे के सामने पोज देना अच्छे से जानती हैं। तभी तो उनकी जैसे ही नई तस्वीरें सामने आईं, तो कोई उनसे नजरें हटा ही नहीं पाया। गजब का कॉन्फिडेंस और कातिलाना अदाओं का डेडली कॉम्बिनेशन पेश करता ये फोटोशूट उनका अब तक का सबसे यूनिक है। जहां वह पर्दे पर दिखी सीधी- साधी लड़की से एकदम ग्लैमरस गर्ल के रूप में नजर आईं। जिसमें उन्हें स्टाइल साशा जयराम ने किया।

हॉल्टर ड्रेस में छाईं सारा

हॉल्टर ड्रेस में छाईं सारा

सारा इस फोटोशूट के लिए Magda Butrym लेबल की स्टनिंग हॉल्टर ड्रेस पहने नजर आईं। जिसका रेड कलर ही उनके लुक में हॉटनेस का तड़का लगा रहा है। यही नहीं ड्रेस पर प्लीटेड पैटर्न से कई गई डिटेलिंग भी गजब की लगी। जिसने उनके लुक को और भी हसीन बना दिया, तो रही सही कसर सारा की अदाओं ने पूरी कर दी।

कैसी है ड्रेस

कैसी है ड्रेस

सारा की ड्रेस की डिटेल्स पर बात करें, इसे डीप वी नेक के साथ हॉल्टर नेक दी, जो लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के साथ ही टीज एलिमेंट लेकर आ रही है। जहां नेकलाइन पर इलास्टिक स्टाइल पैटर्न देकर की गई प्लीट्स वाली डिटेलिंग कमाल है, तो सेंटर में लगे फ्लोरल पैटर्न इसकी ब्यूटी को एन्हांस कर गए। यही नहीं हॉल्टर ड्रेस को नेक में टाई करके पीछे दिया बैकलेस लुक इसके ग्लैम कोशेंट को और बढ़ा गया।

स्कर्ट पोर्शन भी है कमाल

स्कर्ट पोर्शन भी है कमाल

ड्रेस के अपर पोर्शन को फ्लोरल और प्लीट्स डीटेल्स से काफी स्टाइलिश टच दिया है, तो सेम पैटर्न स्कर्ट पोर्शन पर भी फॉलो हुआ। जिसके लिए सेंटर में इलास्टिक दी और उससे प्लीट्स को अटैच किया और हल्का कर्वी स्टाइल टच दिया। जिसमें सारा का अंदाज कमाल का लगा।

जूलरी को नहीं किया ओवर

जूलरी को नहीं किया ओवर

सारा की ड्रेस में ही इतना सारा ड्रामा हो रहा है कि उन्होंने जूलरी में कुछ भी एक्स्ट्रा या ओवर करने का ट्राई नहीं किया। जो डिसीजन सही भी साबित हुआ और उनकी आउटफिट लुक की हाइलाइट बन गई। यहां सारा स्टड इयररिंग्स और हाथ में बस एक रिंग पहने नजर आ रही हैं। जितना ही सारा के ग्लैमरस लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए काफी लगा।

किलर पोज के साथ हेयर स्टाइल भी है गजब

किलर पोज के साथ हेयर स्टाइल भी है गजब

सारा ने कभी काउच के ऊपर बैठकर पोज दिए, तो कभी चैरी खाते हुए या फिर झूमर के सामने अदाएं दिखाने लगीं। जहां उनका बैकड्रॉप भी कमाल का लगा, तो बैग्स के साथ मैसी बन बनाने वाले अंदाज उनके फेस पर एक अलग ही फ्रेशनेस लाया। उनका ये नया हेयर स्टाइल आउटफिट के साथ बखूबी जचा, तो ब्राउन लिप्स के साथ मेकअप के तो क्या ही कहने। ऐसे में सारा का लुक यहां सबको इंप्रेस कर गया।

View Original Source