Satyanarayan Yadav, Atc, Department Of Comprehensive Education, Gurugram - Gurugram News

Satyanarayan Yadav, Atc, Department Of Comprehensive Education, Gurugram - Gurugram News
गुरुग्राम।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कड़ाके की सर्दी के बीच जिले के कई सरकारी स्कूलों में पर्याप्त डेस्क न होने के कारण बच्चों को फर्श पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है, जिससे उन्हें सर्दी लगने और बीमार होने का खतरा बना रहता था। कई स्कूलों में अभी भी पुराने, टूटे-फूटे या कम संख्या में डेस्क उपलब्ध हैं। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए डेस्क उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के तहत गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नई और आधुनिक डेस्क लगाई जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान बेहतर सुविधा मिल सकेगी। समग्र शिक्षा विभाग गुरुग्राम के सहायक परियोजना संयोजक सत्यनारायण यादव ने बताया कि जिले के अधिकांश स्कूलों में पुराने और कम डेस्क की वजह से बच्चों को परेशानी होती थी। नई डेस्क लगने से विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और पढ़ाई का माहौल सुधरेगा। संवाद

View Original Source