Saumya Tandon Sizzling Shorts Look,छोटे-से शॉर्ट्स में 41 की 'गोरी मैम', ग्लैमर देख फैंस कर बैठे सौम्या जैसी बीवी की चाहत, बोले-चांद जमीन पर कैसे - bhabhiji ghar par hai fame saumya tandon glamorous look in denim shorts and sleeveless top is amazing - Fashion News
जब बात स्टाइल की आती है, तो सजने- संवरने के मामले में छोटे पर्दे की हसीनाएं भी कोई कमी नहीं करतीं। कुछ साल पहले तक 'भाभीजी घर पर हैं' में 'गोरी मैम' बनकर लोगों का दिल चुराने वाली सौम्या टंडन भी उन्हीं में से एक हैं। जिन्होंने बड़े पर्दे पर भी फिल्म 'धुरंधर' में आकर अपना जलवा बिखेर दिया। ऐसे में न सिर्फ हसीना की पॉपुलैरिटी बढ़ गई, बल्कि फैंस एक बार फिर उन्हें दिल दे बैठे और जब उन्होंने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की तो किसी की नजरें उनसे नहीं हटीं।
41 साल की सौम्या ने छोटे- से शॉर्ट्स में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं। जहां उनकी कातिलाना अदाओं के आगे अच्छे- अच्छों का ग्लैमर फेल लगा। हसीना ने जमीन पर बैठकर एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए, जो फैंस तो लट्टू बना गए और वे उन्हें जमकर कॉम्प्लिमेंट देने लगे। यही नहीं किसी ने उनके जैसे बीवी होने की चाहत की बात कही, तो किसी ने चांद से ही उनकी सुंदरता का कंपेरिजन कर दिया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @saumyas_world_)
सिजलिंग रूप दिखाकर छाईं सौम्या
जहां स्क्रीन पर सौम्या स्टाइलिश सूट और साड़ी में नजर आती थीं, तो रियल लाइफ में वह बेहद ग्लैमरस हैं। वह हर तरह के कपड़े पहनती हैं और अपनी अदाओं का जादू चला जाती हैं। तभी तो डेनिम शॉर्ट्स में उनकी तस्वीरें सामने आते ही छा गईं। जहां वह अपने टोन्ड लेग्स को ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट करके अपना सिजलिंग रूप दिखा गईं।
टॉप की नेकलाइन और बॉर्डर का डिजाइन लगा शानदार
सौम्या यहां क्रीम कलर के निटेड टॉप में नजर आ रही हैं। जिसे स्लीवलेस डिजाइन देते हुए नेकलाइन को राउंड रखा, लेकिन उसकी कर्व कट करके की गई डिटेलिंग कमाल लगी। जैसे ही सेम तरीका स्लीव्स की स्ट्रैप्स और बॉर्डर पर फॉलो किया, लेकिन बॉर्डर को हार्ट जैसे शेप दिया। जिससे टॉप में न सिर्फ स्टाइलिश टच आया, बल्कि ये क्यूटनेस का एलिमेंट भी बढ़ा गया।
टॉप पर हुआ ऐसा डिजाइन
सौम्या के टॉप को स्वेटर की तरह ही बनाया गया है। जिसमें ऐड किए गए एलिमेंट्स और डिजाइन इसे स्टाइलिश टच दे गए। जैसे नेकलाइन के नीचे जिगजैग पैटर्न के साथ जालीदार डिजाइन दिया, तो नीचे की ओर जाती बेल भी शानदार लगी। यही नहीं वेस्ट के पास से टॉप को दिया हल्का बैगी फिट इसे और भी स्टनिंग बना गया।
शॉर्ट्स है एकदम सिंपल
अपने लुक को और भी किलर बनाने के लिए सौम्या ने डेनिम की डार्क ब्लू शेड की हाई वेस्ट शॉर्ट्स वेअर की। जिसे दी गई फोल्ड वाली डिटेलिंग शानदार लगी और इसका कॉम्बो निटेड टॉप के साथ परफेक्ट लगा। जिसे पहन हसीना ने अपना अब तक का बेहद ग्लैमरस रूप दिखाया। जहां सौम्या के लुक का हर एक एलिमेंट कमाल का लगा।
पर्ल इयररिंग्स से लुक हुआ पूरा
सौम्या ने जूलरी के लिए भी कुछ ज्यादा न करते हुए बस वाइट पर्ल वाले स्टड इयररिंग्स पहने, तो हाथ में रिंग वेअर की। जितना उनके लुक के साथ परफेक्ट लगा, तो पिंक लिप्स और सॉफ्ट ब्राउन आइज के साथ सौम्या का खुले बालों में अंदाज स्टनिंग लगा। जहां वह अपनी अदाओं से 41 की उम्र में भी आधी उम्र की लड़कियों से भी ज्यादा हसीन लगीं।
चांद तो किसी ने बताया सबसे खूबसूरत
सौम्या के ग्लैमरस लुक को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'उफ्फ सो ब्यूटीफुल', तो दूसरे ने लिखा, 'चांद जमीन पर क्या कर रहा है'। इसी तरह एक ने कमेंट किया, 'मुझे आपके जैसे बीवी चाहिए और भाभीजी तो आप हो ही और प्यार आपसे हमेशा रहेगा'। ऐसे ही किसी ने उन्हें सबसे 'प्रिटी गोरी मैम' कहा, तो किसी ने उन्हें शो में उनके 'अनीता भाभी' किरदार को मिस करने की बात कही।