Sc:सुप्रीम कोर्ट में सेना ने जताई असम में बांग्लादेश सीमा के पास अस्पताल निर्माण पर आपत्ति, जानें पूरा विवाद - Army Objected In Supreme Court To Hospital Construction Of Near Bangladesh Border In Assam Know Controversy
विस्तार Follow Us
असम के जोरहाट में संवेदनशील भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक सैन्य शिविर के सामने प्रस्तावित मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल सर्वोच्च न्यायालय में विवाद का विषय बन गया है। सेना ने 'ड्रोन की आवाजाही' और 'लंबी दूरी की स्नाइपर राइफलों' के संभावित उपयोग की आशंका जताते हुए इसके निर्माण पर आपत्ति जताई है। सेना ने शुरू में जोरहाट विकास प्राधिकरण की ओर से निजी कंपनी को अस्पताल के निर्माण के लिए दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र पर आपत्ति जताई थी, अब कहा है कि यदि अस्पताल के निर्माण की अनुमति दी जाती है, तो इसमें 15 फीट से अधिक ऊंची कंक्रीट की चारदीवारी होनी चाहिए, जिसमें विभाजक लगे हों और बहुमंजिला इमारत की कोई भी खिड़की सेना शिविर की ओर नहीं होनी चाहिए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
खबर अपडेट की जा रही है...