School Closed In Up:इसे जिले में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल कल नहीं सोमवार को खुलेंगे, दो दिन बारिश के आसार - Schools Closed In Bareilly Due To Cold Reopen On Monday

School Closed In Up:इसे जिले में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल कल नहीं सोमवार को खुलेंगे, दो दिन बारिश के आसार - Schools Closed In Bareilly Due To Cold Reopen On Monday

विस्तार Follow Us

बरेली में बर्फीली हवा से गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। गुरुवार को दिन का पारा छह डिग्री लुढ़ककर प्रदेश में सबसे कम 10.5 डिग्री दर्ज हुआ। जो इस सीजन में प्रदेश में सबसे कम रहा। वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। प्रदेश में तीसरी सबसे सर्द रात बरेली में रही। भीषण ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने छोटे बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। जनपद के कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

अलाव और अंगीठी के आगे बैठे रहे लोग
गुरुवार की सुबह कड़ाके की ठंड और ठिठुरन के साथ हुई। रोज की तरह सुबह 11 बजे धूप निकलने की आस लगाए लोग सर्द हवा से ठिठुरते रहे। दिन भर घरों और प्रतिष्ठानों में लोग हीटर के भरोसे रहे। राहगीर अलाव और अंगीठी के सामने बैठकर ठंड से निजात का प्रयास करते दिखाई दिए। दिन के तापमान में छह डिग्री गिरावट दर्ज की गई। जो सामान्य पारा 21.1 डिग्री से 11 डिग्री सेल्सियस कम रहा। ढलती शाम के साथ सर्द मौसम कंपकंपाने लगा। ग्राहकों की आवक कम होने से बाजार भी रात आठ बजे से बंद होने लगे। सड़कों पर सन्नाटा सा रहा।

विज्ञापन विज्ञापन

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी
रात का पारा सामान्य तापमान 6.9 डिग्री से तीन डिग्री कम 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से बर्फीली हवा शहर में प्रवेश करने से ठंड बढ़ी है।

कोहरा से दृश्यता शून्य, बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक रुहेलखंड में बीते दिनों अधिकतम तापमान में हुई बढ़त के साथ रात में पारा में गिरावट हुई। दो उत्तरोत्तर पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से अगले 5-6 दिनों में रात के तापमान में 4 से 6 डिग्री की क्रमिक बढ़त से शीतलहर से हल्की राहत के आसार हैं। हालांकि, कोहरे के क्षेत्रफल और घनत्व में बढ़ोत्तरी होगी पर दिन चढ़ने के साथ छंटने से धूप निकलने से मौसम खुशगवार होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 18-19 जनवरी को रुहेलखंड के जिन जिलों में अनुकूल माहौल बनेगा वहां रिमझिम और हल्की बारिश का अनुमान है।

कक्षा 8 तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद
भीषण ठंड और शीतलहर के कारण कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए मान्य होगा। विद्यालय के समस्त शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। इस अवधि के दौरान शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों, पंजिकाओं के अपडेशन और आगामी परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित कार्यों को संपन्न करेंगे। बीएसए डॉ. विनीता ने बताया कि अब 17 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिए गए है।

View Original Source