Schools,ठंड का कहर, दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम में स्कूलों की छुट्टी, शीतलहर के कारण बढ़ा विंटर ब्रेक, जानें कब से खुलेंगे स्कूल - delhi noida gurgaon school holidays winter break extended heavy fog and cold wave - India News

Schools,ठंड का कहर, दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम में स्कूलों की छुट्टी, शीतलहर के कारण बढ़ा विंटर ब्रेक, जानें कब से खुलेंगे स्कूल - delhi noida gurgaon school holidays winter break extended heavy fog and cold wave - India News
नई दिल्ली:

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि ये फैसला छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने ऐलान किया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 15 जनवरी तक विंटर ब्रेक के लिए बंद रहेंगे। यह विंटर वेकेशन 1 जनवरी से शुरू हुआ है और 2025-26 सेशन के ऑफिशियल एकेडमिक कैलेंडर का हिस्सा है।

बच्चों को बचाने के लिए उठाए जा रहे कदम

DoE ने यह छुट्टी दिल्ली में जनवरी की शुरुआत में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए तय की थी। दरअसल, ठंडी सुबह, घना कोहरा और कम विजिबिलिटी अक्सर ट्रैवल को असुरक्षित बना देते हैं, खासकर सुबह की क्लास में जाने वाले छोटे स्टूडेंट्स के लिए परेशानी बड़ी हो जाती है। दरअसल, सर्दियों की छुट्टियां स्टूडेंट्स को, खासकर प्राइमरी और मिडिल स्कूल के स्टूडेंट्स को ज्यादा ठंड से बचाने के लिए होती हैं। जनवरी में सुबह का मौसम बहुत ठंडा हो सकता है, जिससे खांसी, जुकाम और सांस से जुड़ी दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स का खतरा बढ़ जाता है।

15 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक स्कूल

इसके तहत उत्तर प्रदेश में सभी बोर्ड के नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने इस छुट्टी को बढ़ाने के पीछे घना कोहरा और शीतलहर को वजह बताया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि स्टूडेंट्स से उम्मीद की जाती है कि वे मौसम ठीक होने और आने-जाने के लिए हालात सुरक्षित होने के बाद ही क्लास शुरू करेंगे। हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने कन्फर्म किया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक जारी रहेंगी और रेगुलर एकेडमिक सेशन 16 जनवरी से फिर से शुरू होंगे।

बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने की सलाह

शिक्षा विभाग ने कहा है कि माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के अपडेट पर नजर रखें और यह पक्का करें कि ठंड के मौसम में बच्चे गर्म कपड़े पहनें। हालांकि, कुछ स्कूल ऑनलाइन क्लास जारी रख सकते हैं, लेकिन विंटर ब्रेक खत्म होने तक इन-पर्सन सेशन बंद रहेंगे। लेटेस्ट अपडेट और अनाउंसमेंट के लिए स्कूल के WhatsApp ग्रुप को रेगुलर चेक करने की भी सलाह दी जाती है।

View Original Source