Scrap Contractor Attacked In Bawanikheda, Leg Broken - Bhiwani News
बवानीखेड़ा। गौतम सोलर कंपनी के स्क्रैप ठेकेदार पर वीरवार शाम दो युवकों ने हमला कर दिया जिसमें ठेकेदार का बायां पैर टूट गया। पुलिस ने घायल ठेकेदार के बयान पर बवानीखेड़ा के दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ग्रेटर नोएडा निवासी मोबिन ने बताया कि उन्होंने गौतम सोलर प्लांट, बवानीखेड़ा में स्क्रैप का ठेका लिया हुआ है और सुमराखेड़ा रोड पर गोदाम बनाया हुआ है। आठ जनवरी की शाम वह अपनी बेटी के साथ कार में गोदाम से बवानीखेड़ा मार्केट जा रहे थे। इसी दौरान तोशाम से बवानीखेड़ा के बीच दो आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने डंडे और लोहे की रॉड से कार का शीशा तोड़ दिया और मारपीट शुरू कर दी। मोबिन ने बताया कि एक आरोपी ने उनके छाती पर मुक्का मारा जबकि दूसरे ने उनके पैर पर रॉड से वार किया जिससे बायां पैर टूट गया। आरोपियों ने उनके मुंह पर भी मुक्का मारा। स्थानीय लोग जमा होते देख आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। मोबिन के साथी संदीप ने उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन