Security Tightened, 2556 Policemen Deployed At Temporary Police Station And 9 Outposts. - Gorakhpur News - Gorakhpur News:सुरक्षा चाक-चौबंद, अस्थायी थाना व 9 चौकियों के साथ 2556 पुलिसकर्मी तैनात

Security Tightened, 2556 Policemen Deployed At Temporary Police Station And 9 Outposts. - Gorakhpur News - Gorakhpur News:सुरक्षा चाक-चौबंद, अस्थायी थाना व 9 चौकियों के साथ 2556 पुलिसकर्मी तैनात

गोरखपुर। विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। मेला क्षेत्र में एक अस्थायी थाना और नौ चौकियों की स्थापना की गई है। कुल 2556 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एटीएस की एक टुकड़ी भी तैनात रहेगी। इसमें 25 जवान शामिल रहेंगे। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पुलिस विभाग के अनुसार, सिविल पुलिस के 6 एडिशनल पुलिस अधीक्षक, 22 क्षेत्राधिकारी और 84 इंस्पेक्टर मेला की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। इसके अलावा 489 उपनिरीक्षक, 1365 पुरुष कांस्टेबल और 235 महिला कांस्टेबलों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के एक इंस्पेक्टर, 36 उपनिरीक्षक, 82 हेड कांस्टेबल और 78 कांस्टेबलों को लगाया गया है। साथ ही 155 होमगार्ड भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। विज्ञापन विज्ञापन
सुरक्षा व्यवस्था के तहत सिविल पुलिस के साथ बड़ी संख्या में पीएसी बल की भी तैनाती की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी।
सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर और आसपास के प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी कंट्रोल रूम से 24 घंटे की जाएगी। इसके अलावा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

View Original Source