Serious Allegations Against Computer Teacher At Govt School In Sheikhpura For Harassing A Female Teacher - Bihar News

Serious Allegations Against Computer Teacher At Govt School In Sheikhpura For Harassing A Female Teacher - Bihar News

विस्तार Follow Us

शेखपुरा जिले में एक सरकारी स्कूल में महिला शिक्षिका पर लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोपी शिक्षक पर अभद्र व्यवहार और जानबूझकर डराने-धमकाने का इल्जाम है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया और जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र स्थित प्लस टू जनता हाई स्कूल में तैनात कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार पर एक महिला शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित शिक्षिका ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले एक साल से आरोपी शिक्षक द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक लगातार अशोभनीय और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। शिक्षिका ने विशेष रूप से 6 जनवरी की घटना का जिक्र किया, जब आरोपी ने बाइक तेज गति से उनके काफी करीब लाकर उन्हें बुरी तरह डरा दिया। शिक्षिका ने बताया कि वह वर्तमान में एक माह की गर्भवती हैं और इस तरह के व्यवहार से उनके गर्भस्थ शिशु पर भी गहरा प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी शिक्षक का ऐसा व्यवहार स्कूल की अन्य महिला शिक्षिकाओं के साथ भी हो रहा है। विज्ञापन विज्ञापन

स्कूल के बाहर हंगामा करते लोग
 
ग्रामीणों ने किया हंगामा
गुरुवार को मामले की जानकारी सामने आने पर स्कूल परिसर में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों की गतिविधियों को गलत ठहराते हुए पढ़ाईरत छात्र-छात्राओं को घर भेज दिया और स्कूल में ताला लगाकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को वहां से जाने के लिए कहा। स्थिति बिगड़ती देख सिरारी थाने की पुलिस सक्रिय हुई और हंगामे को शांत करवाया।

पढ़ें- 'लड़कियों को मंत्रियों के चेंबर तक पहुंचाया...': पटना गर्ल्स हॉस्टल छात्रा मौत मामले में सांसद पप्पू यादव का गंभीर आरोप
 
जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूरे मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। डीपीओ प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। टीम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक भार्गव और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार भी शामिल हैं। डीपीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि टीम ने आज ही स्कूल पहुंचकर आरोपों की जांच शुरू कर दी है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के बयान लिए जा रहे हैं और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
स्कूल का पिछला विवाद 
गौरतलब है कि जनता हाई स्कूल सिरारी में कुछ महीने पहले ही प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया था। उस घटना में कई छात्राएं बेहोश हो गई थीं और प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया था। अब इसी स्कूल में महिला शिक्षिका पर प्रताड़ना का नया आरोप लगने से स्कूल की छवि पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं।

 

View Original Source