Seventh Accused Arrested In Student Murder Case - Gorakhpur News
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 26 दिसंबर को दिनदहाड़े छात्र सुधीर उर्फ भोला हत्याकांड के सातवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह पकड़े गए आरोपी की पहचान विनय के रूप में हुई है। जो इस हत्या की साजिश में अहम कड़ी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, विनय ने ही मुख्य आरोपी को अवैध पिस्टल उपलब्ध कराई थी, जिससे हत्या को अंजाम दिया गया। दोपहर बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि विनय पिपराइच नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक मुड़ेरी गढ़वा का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से लूट, हत्या की कोशिश, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। मंगलवार को पिपराइच थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे चिलुआताल क्षेत्र के झुंगिया चुंगी के पास से गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि छात्र सुधीर की हत्या किसी तात्कालिक विवाद का नतीजा नहीं थी, बल्कि पूरी तरह सुनियोजित साजिश के तहत की गई थी। हत्या में प्रयुक्त अवैध 7.65 एमएम पिस्टल विनय ने ही मुख्य आरोपी दयानंद उर्फ छोटू को दी थी। इसके बाद आरोपियों ने कॉलेज परिसर के खेल मैदान में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।
पुलिस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी दयानंद उर्फ छोटू, ऋतिक उर्फ रोशन, उदय, दीपक, हिस्ट्रीशीटर पवन निवासी हरखापुर और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। सातवें आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का दावा है कि हत्याकांड की साजिश से जुड़े सभी प्रमुख आरोपी अब कानून की गिरफ्त में हैं। पुलिस अब चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में जुटी है।