Seventh Blood Donation Camp Today - Gurugram News

Seventh Blood Donation Camp Today - Gurugram News

मानेसर। फाजलवास सचिवालय में रविवार को सातवां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर प्राचीन शिव मंदिर युवा संगठन चांदला डूंगरवास कमेटी की ओर से लगाया जा रहा है। हर साल इस शिविर का आयोजन संगठन की ओर से किया जाता है। कमेटी ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें और मानव सेवा में अपना योगदान दें। रक्तदान का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। संवाद और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source