अमेरिकी नेवी ने जिसे 'Shadow Fleet' कहकर पकड़ा, उस जहाज पर फंसे तीनों भारतीय अब आज़ाद
देश अमेरिकी नेवी ने जिसे 'Shadow Fleet' कहकर पकड़ा, उस जहाज पर फंसे तीनों भारतीय अब आज़ाद
अमेरिकी बलों द्वारा उत्तर अटलांटिक में रूसी ध्वज वाले तेल टैंकर Marinera को जब्त करने के बाद हिरासत में लिए गए तीन भारतीय क्रू सदस्यों को रिहा कर दिया गया है. सभी सुरक्षित हैं और उनके परिवारों को राहत मिली है. कूटनीतिक समन्वय और अंतरराष्ट्रीय कानून इस रिहाई में निर्णायक रहे.
Written byRavi Prashant
अमेरिकी बलों द्वारा उत्तर अटलांटिक में रूसी ध्वज वाले तेल टैंकर Marinera को जब्त करने के बाद हिरासत में लिए गए तीन भारतीय क्रू सदस्यों को रिहा कर दिया गया है. सभी सुरक्षित हैं और उनके परिवारों को राहत मिली है. कूटनीतिक समन्वय और अंतरराष्ट्रीय कानून इस रिहाई में निर्णायक रहे.
Ravi Prashant 13 Jan 2026 20:01 IST
Follow Us
New Update![]()
रूसी तेल टैंकर (X)
अमेरिकी नौसेना ने 7 जनवरी 2026 को उत्तर अटलांटिक महासागर में 'Marinera' नाम के एक रूसी तेल टैंकर को रोककर उसे अपने कब्जे में ले लिया. अमेरिका का कहना है कि यह जहाज चोरी-छिपे रूस, ईरान और वेनेजुएला का तेल ढो रहा था और अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों (Restrictons) को तोड़ रहा था. इसे 'शैडो फ्लीट' यानी उन जहाजों का हिस्सा बताया गया जो नियमों से बचने के लिए छिपकर काम करते हैं.
Advertisment
जहाज पर सवार भारतीय और अन्य क्रू
इस जहाज पर कुल 28 लोग काम कर रहे थे. इसमें सबसे ज्यादा चिंता की बात यह थी कि इनमें तीन भारतीय नागरिक भी शामिल थे. बाकी सदस्य रूस, यूक्रेन और जॉर्जिया के थे. जब अमेरिका ने जहाज को जब्त किया, तो इन सभी को हिरासत में ले लिया गया था.
भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी
भारत के लिए राहत की बात यह है कि सरकार की कोशिशों के बाद तीनों भारतीयों को रिहा कर दिया गया है. भारत और अमेरिका के बीच हुई बातचीत के बाद इन नाविकों को सुरक्षित छोड़ दिया गया. इनमें से एक नाविक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का रहने वाला है, जो सिर्फ 26 साल का है और अपनी पहली ही नौकरी पर निकला था.
परिवारों ने ली राहत की सांस
जब जहाज पकड़े जाने की खबर आई थी, तो नाविकों के परिवार बहुत डरे हुए थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनके बच्चे किस हाल में हैं. लेकिन अब रिहाई की खबर मिलने के बाद परिवारों ने सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
कूटनीति का असर
हैरानी की बात यह है कि जिस दिन नए अमेरिकी राजदूत ने भारत में अपना काम संभाला, उसी दिन भारतीयों की रिहाई की खबर आई. इसे भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली में एनएसए अजीत डोभाल से मिले फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहाकार
USA
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article