Shahjahanpur News:धर्मस्थल में घायल बंदर को जलाकर मारा, गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक को खंभे से बांधकर पीटा - People Tied The Man To A Pole And Beat Him Accusing Him Of Killing Monkey In Shahjahanpur
विस्तार Follow Us
शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला जलालनगर में यादव वाली गली में धार्मिक स्थल में बंदर की मौत हो गई। आरोप है कि घायल बंदर को युवक ने जला दिया। लोगों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांधकर पीट दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मामला रविवार देर रात का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक धार्मिक स्थल में बंदर घायल अवस्था में पड़ा था। वहीं पर युवक ने बंदर को जला दिया। सोमवार सुबह बंदर का जला शव मिलने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोपी युवक को पीटने के बाद खंभे से बांध दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। वह हर बार अपना नाम बदलकर बता रहा है। इंस्पेक्टर सदर ब्रजेश सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। आरोपी को हिरासत में लिया गया। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।