Shahjahanpur News:तबादले के विरोध में शिक्षकों ने भरी हुंकार, बीएसए कार्यालय में शुरू किया धरना प्रदर्शन - Teachers Raised Their Voices In Protest Against The Transfers In Shahjahanpur
विस्तार Follow Us
शाहजहांपुर जिले में परिषदीय स्कूलों के 271 शिक्षकों के तबादले के विरोध में सोमवार से संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति ने बीएसए कार्यालय में धरना शुरू कर दिया। इस दौरान नारेबाजी कर समायोजन को निरस्त करने की मांग की गई। धरना स्थल पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र ने कहा कि समायोजन प्रक्रिया में दिव्यांग शिक्षकों, महिला शिक्षकों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त शिक्षकों को 60–70 किलोमीटर दूर समायोजित किया गया, जो स्पष्ट रूप से शासनादेश में दिए गए निर्देशों का उल्लंघन है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि समायोजन के नाम पर दर्जनों विद्यालयों को खोलने के बजाय बंद कर दिया गया है। 150 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों का भी दूरस्थ विकास खंडों में समायोजन कर दिया गया, जिससे शैक्षिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यूटा के जिला महामंत्री हरिशंकर ने आरोप लगाया कि समायोजन में ऐसे शिक्षकों के नाम भी दर्शाए गए हैं जो न तो संबंधित विद्यालय में कार्यरत हैं और न ही पूरे विकास खंड में उनकी तैनाती रही है, जो गंभीर अनियमितता का प्रमाण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: 'धीरेंद्र शास्त्री शादी करें तो पता लगेगा...', मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी नसीहत; जानिए क्यों कहा ऐसा
समायोजन में आदेशों का किया गया उल्लंघन
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अनीस अहमद ने कहा कि समायोजन प्रक्रिया निष्पक्ष एवं स्वच्छ मानसिकता से न होकर उत्पीड़न की दृष्टि से की गई है, जिसका प्रमाण यह है कि लगभग 95 प्रतिशत समायोजित शिक्षक/शिक्षिकाओं ने आपत्तियां प्रस्तुत की हैं। कौमी उर्दू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नफीस खां ने कहा कि जनपद में अधिकांश प्रधान अध्यापक एवं सहायक अध्यापकों का समायोजन किया गया है, जबकि अन्य जनपदों में प्रधान अध्यापकों के समायोजन नहीं किए गए हैं, जो कि शासनादेश एवं विभागीय आदेशों की खुली अवहेलना है।
धरने में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री अंकुर त्रिपाठी, शैलेश सक्सेना, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री संदीप मिश्रा, बीटीसी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजकमल आर्य, प्रदीप सिंह, वारिस अली, मसरूफ अली सहित अनेक शिक्षक नेता उपस्थित रहे।