Shamli News - Shamli News

Shamli News - Shamli News

चौसाना। कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) केंद्रों पर नियमों की अनदेखी और लापरवाही के मामलों में सीएससी जिला प्रबंधक ने 65 सीएससी लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं। इन पर फार्मर रजिस्ट्री, फसल बीमा, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों के साथ सरकारी सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने में अनियमितताएं पाई गई थीं, वही केंद्रों पर रेट लिस्ट आदि की भी अनदेखी रही। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं



जनपद में कुल 1400 सीएससी चलाने का लाइसेंस जारी किया गया है। ये केंद्र शासन के विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े ऑनलाइन आवेदन भरने जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए स्थापित किए गए हैं। हालांकि, जांच के दौरान यह पाया गया कि जिले की 65 सीएससी ने नियमों का पालन नहीं किया। इनमें रेट चार्ट का स्पष्ट न होना, फार्मर रजिस्ट्री में अनियमितताएं, फसल बीमा, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों में गड़बड़ी के मामले सामने आए। ऐसे में इनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। सीएससी के जिला प्रबंधक आशीष चौधरी ने बताया कि चेकिंग अभियान और कार्रवाई लगातार जारी है। सत्यापन के दौरान विशेष मोबाइल एप से जियो-टैगिंग कर केंद्रों की वास्तविक स्थिति भी जांची जा रही है। नियमों का पालन न करने वाले सीएससी केंद्रों की आईडी निष्क्रिय की जा रही है। उन्होंने सीएससी संचालकों से अपील की कि वे सभी मानकों का पालन करें और स्वयं भी साइबर फ्रॉड से सतर्क रहें, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित और पारदर्शी डिजिटल सेवाएं मिल सके। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source