Shamli:जिला पंचायत के नाम पर यमुना पुल पर वसूली कर रहे गुंडे, वाहनों पर डंडे मारकर दे रहे धमकी, देखें वीडियो - Shamli: 'goons' Are Collecting Illegal Tax On Yamuna Bridge, Hitting Vehicles With Sticks, Extorting Money
विस्तार Follow Us
यमुना पुल के पास जिला पंचायत के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। कुछ युवक हरियाणा बॉर्डर के पास यमुना पुल पर झोपड़ी बनाकर डेरा डाले हुए हैं और आने-जाने वाले वाहनों से 'नगर पंचायत' के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक यमुना पुल के पास एक झोपड़ी से निकलकर वाहनों को रोकते हैं और चालक से पैसे लेकर उन्हें जाने देते हैं। यह कृत्य न केवल अवैध है, बल्कि यह स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। यह घटना बृहस्पतिवार को तब सामने आई, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें एक युवक वाहन को रोककर पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो एक ट्रक चालक ने बनाया है, जिससे वसूली की जा रही है। रुपये देने से इंकार करने पर युवक उससे अभद्रता करते हुए धमकी दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस गंभीर मामले की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी निधि भारद्वाज ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। यदि जांच में कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये युवक यमुना पुल के पास एक अस्थायी झोपड़ी में रह रहे हैं और यहीं से अपना अवैध कारोबार चला रहे हैं। वे आते-जाते वाहनों के बोनट और शीशों पर डंडे मारते हैं। राहगीरों को डरा-धमकाकर या भ्रमित करके 'नगर पंचायत' के नाम पर पैसे ऐंठ रहे हैं, जबकि जिला पंचायत का इससे कोई लेना-देना नहीं है।