Shamli:बाथरूम में नहाने गए कक्षा आठ के छात्र की मौत, दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर, हार्ट फेल होने की आशंका - Up: Class 8th Student Dies While He Went To Bath, Doctors Suspect Heart Failure
विस्तार Follow Us
शामली शहर के ज्वालागंज मंडी अटल पार्क निवासी ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स व्यापारी राहुल वर्मा के साढ़े 13 वर्षीय पुत्र सार्थक वर्मा की बाथरूम में नहाते समय मौत हो गई। सार्थक स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला
रविवार सुबह सार्थक नहाने के लिए बाथरूम गया था। करीब दस मिनट बाद जब वह बाहर नहीं आया तो उसकी बड़ी बहन ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। भीतर सार्थक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन तत्काल उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दूसरे निजी अस्पताल में भी मौत की पुष्टि की गई।
हार्ट फेल की जताई आशंका
मृतक के पिता राहुल वर्मा ने बताया कि बाथरूम में लगा गीजर घटना के समय बंद था और पानी बाल्टी में पहले से भरा था। बाथरूम में रोशनदान भी मौजूद है, जिससे गैस से दम घुटने की आशंका नहीं जताई गई। चिकित्सकों ने हार्ट फेल से मौत होने की संभावना बताई है।
परिवार में मातम
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। सार्थक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी बड़ी बहन कक्षा नौ की छात्रा है। बेटे की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।