Sheopur News: Main Accused’s House Demolished After Karahal Murder Case; He Killed Victim With Help Of Lover - Madhya Pradesh News
विस्तार Follow Us
जिले के कराहल क्षेत्र में 27 दिसंबर को हुए सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनीष जाटव पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान को शासन ने तोड़ दिया है। गौरतलब है कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की हत्या कर दी थी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यह कार्रवाई कलेक्टर अर्पित वर्मा के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई। राजस्व, नगर परिषद और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर विधिवत कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP News: शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, फिर खुद ही ले गया अस्पताल
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ न केवल कानूनी कार्रवाई होगी, बल्कि अवैध संपत्तियों पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसी क्रम में कराहल हत्याकांड के आरोपी के अवैध मकान को चिन्हित कर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर को कराहल में पति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था। अब प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में यह संदेश गया है कि अपराध और अवैध कब्जे पर किसी भी स्तर पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि इससे अपराधियों में भय और आमजन में कानून के प्रति विश्वास मजबूत होगा। कार्रवाई के दौरान कराहल क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more updates in Hindi.