‘मिर्जापुर द फिल्म’ में हुई इस किरदार की वापसी, श्रिया पिलगांवकर ने साझा की शूटिंग से बीटीएस तस्वीरें - Shriya Pilgaonkar Shares Bts Photos From Mirzapur The Film Divyenndu Sharma Return As Munna Bhaiya
विस्तार Follow Us
प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब फिल्म के रूप में सामने आएगी। ‘मिर्जापुर द फिल्म’ की शूटिंग इन दिनों चल रही है। शूटिंग से कई तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ चुके हैं। अब सीरीज का हिस्सा रहीं अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने शूटिंग से कुछ तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म में सीरीज के अहम किरदार की वापसी के बारे में भी जानकारी दी है। जानिए कौन कर रहा है फिल्म में आठ साल बाद वापसी…
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
श्रिया ने दिया सरप्राइज
श्रिया पिलगांवकर ने अपने इंस्टाग्राम पर मिर्जापुर द फिल्म की शूटिंग से जुड़ी दो तस्वीरें साझा की हैं। इनमें पहली तस्वीर में क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है, जिस पर फिल्म का नाम ‘मिर्जापुर द फिल्म’ लिखा हुआ है। साथ ही स्क्रिप्ट रखी हुई है, जिस पर स्वास्तिक बना हुआ है और क्लैप बोर्ड व स्क्रिप्ट पर फूल चढ़े हुए हैं। इससे पता चलता है कि यह मुहूर्त शॉट की तस्वीर हो सकती है। इसके साथ ही श्रिया ने एक और तस्वीर भी साझा की है। इसमें पूजन हो रहा है और फिल्म की पूरी कास्ट व क्रू मौजूद है। इसके साथ ही श्रिया ने कैप्शन में लिखा है, ‘आठ साल बाद अंदाजा लगाइए कौन मौत के मुंह से वापस लौट आया है? मिर्जापुर द फिल्म की शूटिंग हो रही है। जल्द ही मिलते हैं।’
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
वापस आ गए मुन्ना भैया
श्रिया के कैप्शन के बाद अब ये साफ हो गया है कि मिर्जापुर के दूसरे सीजन में मर चुके मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा, ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में वापसी कर रहे हैं। श्रिया ने जो फिल्म की कास्ट की तस्वीर साझा की है, उसमें दिव्येंदु शर्मा भी नजर आ रहे हैं। अब श्रिया के कैप्शन और इस तस्वीर से फैंस को ये कंफर्मेशन मिल गई है कि मुन्ना भैया का किरदार ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में वापस आ रहा है। जाहिर है कि मुन्ना भैया शो का सबसे लोकप्रिय किरदार है। सीरीज के तीसरे सीजन में मुन्ना भैया का न होना हर किसी को काफी खला था और लोगों ने इस किरदार के वापस आने की मांग भी की थी। लोगों को उम्मीद थी कि तीसरे सीजन में मुन्ना भैया का किरदार वापस आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अब ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में मुन्ना भैया के किरदार की वापसी तय है।
यह खबर भी पढ़ेंः शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ का टीजर देखकर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन; अरिजीत सिंह की आवाज ने खींचा ध्यान
रवि किशन भी आएंगे नजर
इसके अलावा ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में रवि किशन और जितेंद्र कुमार की नई एंट्री हुई है। हालांकि, ये दोनों ही अभिनेता वेब सीरीज का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में रवि किशन का किरदार क्या होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं जितेंद्र कुमार संभवत: फिल्म में बबलू पंडित का किरदार निभा सकते हैं। जो सीरीज में विक्रांत मैसी ने निभाया था, लेकिन विक्रांत फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, सीरीज में भी पहले ही सीजन के अंत में बबलू पंडित के किरदार की मौत हो जाती है। श्रिया ने जो तस्वीर साझा की है उसमें फिल्म की बाकी कास्ट नजर आ रही हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्रिया पिलगांवकर, कृतिका कामरा, श्वेता त्रिपाठी, रवि किशन, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल और बाकी कलाकार नजर आ रहे हैं। अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है। रिलीज की तारीख अभी तय नहीं है।