Shukra Gochar 2026:लोहड़ी पर शुक्र का गोचर, इन 3 राशि वालों को होगा लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान - Shukra Gochar In Makar Rashi On Lohri 2026 These 3 Zodiac Signs Will Be Shine And Get Financial Growth
{"_id":"696491eee12f8fd67c0fb47b","slug":"shukra-gochar-in-makar-rashi-on-lohri-2026-these-3-zodiac-signs-will-be-shine-and-get-financial-growth-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shukra Gochar 2026: लोहड़ी पर शुक्र का गोचर, इन 3 राशि वालों को होगा लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}} Shukra Gochar 2026: लोहड़ी पर शुक्र का गोचर, इन 3 राशि वालों को होगा लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा कुमारी Updated Mon, 12 Jan 2026 12:00 PM IST सार
Shukra Gochar 2026: 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी पर शुक्र राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इससे कुछ राशियों को विशेष लाभ होगा, आइए इनके नाम जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 4
Shukra Gochar 2026
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
Shukra Gochar 2026: 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी मनाई जा रही है। यह दिन प्रेम-मिठास और नई फसल के आगमन का प्रतीक होता है। लोहड़ी के खास अवसर पर लकड़ियां जलाई जाती है, जिसमें सभी रेवड़ी, तिल, गुड़ और मूंगफली अर्पित करते हैं। इसके प्रभाव से जीवन में सुख-समृद्धि का वास और नकारात्मकता का नाश होता है। इस वर्ष लोहड़ी का पर्व न केवल धार्मिक बल्कि ज्योतिष दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगा। दरअसल, 13 जनवरी 2026 को सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर शुक्र ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे। चूंकि शुक्र कला, प्रेम ऐश्वर्य और सौंदर्य के कारक है, इसलिए कुछ राशियों को इससे विशेष लाभ की प्राप्ति संभव है। साथ ही लोहड़ी के खास अवसर पर जातकों का भाग्योदय भी हो सकता है। परंतु कुछ की परेशानियां भी बढ़ने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में आइए शुक्र गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव जानते हैं।
Surya Gochar 2026: सूर्य का मकर राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 4
Shukra Gochar 2026
- फोटो : daily rashifal
सिंह राशि वालों पर प्रभाव
सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन बेहद खास रहने वाला है।
शुक्रदेव आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं।
धन लाभ होगा और मान-सम्मान की प्राप्ति होने के योग हैं।
करियर में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे।
रिश्तों में भी नयापन और प्रगति देखने को मिलेगी।
शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मुकाम को हासिल करने में कामयाब होती है।
Budh Makar Gochar 2026: 17 जनवरी को बुध बदलेंगे राशि, क्या आपको मिलेगा इससे लाभ ?
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
Shukra Gochar 2026
- फोटो : अमर उजाला
तुला राशि वालों पर प्रभाव
शुक्र का गोचर आपके चौथे भाव में होगा। आप अपनी सुख-सुविधाओं में वृद्धि करने में सक्षम होंगे। सेहत के लिहाज से यह समय आपके लिए सामान्य रहेगा। कला में निखार आएगा और प्रभाव में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन में आपसी सम्मान बना रहेगा। विवाह के योग बनेंगे। प्रॉपर्टी की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
मकर संक्रांति पर सूर्य का गोचर, जानें किन राशियों को मिलेगी खुशखबरी और किसकी बढ़ेगी परेशानियां
साल 2026 में गुरु दो बार बदलेंगे राशि, इन चार राशियों का चमक सकता है भाग्य और धनलाभ के योग

4 of 4
Shukra Gochar 2026
- फोटो : अमर उजाला
मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि वालों के लिए समय लाभकारी रहेगा।
शुक्र आपके पहले/लग्न भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं।
संतान की प्रगति पर ध्यान देना होगा।
यह समय आर्थिक और पारिवारिक समृद्धि का संकेत दे रहा है।
धन लाभ होने के योग बनेंगे और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।
कला के क्षेत्र में नए मौके मिलेंगे।
Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी किस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति? जानें शुभ मुहूर्त और दान का महत्व
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking headlines from Astro and more headlines in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन