Siam Data:ऑटो सेक्टर में जबरदस्त उछाल, दिसंबर और Q3 की बिक्री ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, जानें आंकड़े? - According Siam Data Indian Auto Industry Recorded Its Best-ever Performance Record Sales In Q3 And December

Siam Data:ऑटो सेक्टर में जबरदस्त उछाल, दिसंबर और Q3 की बिक्री ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, जानें आंकड़े? - According Siam Data Indian Auto Industry Recorded Its Best-ever Performance Record Sales In Q3 And December

विस्तार Follow Us

यात्री वाहन की बिक्री Q3FY26 में साल-दर-साल 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12.76 लाख यूनिट्स पहुंच गई, जो इस सेगमेंट की अब तक की सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही है। कैलेंडर वर्ष 2025 में पैसेंजर व्हीकल बिक्री रिकॉर्ड 44.90 लाख यूनिट्स रही, जो 2024 की तुलना में 5.0 प्रतशित अधिक है। दिसंबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 3,99,216 यूनिट्स रही, जो दिसंबर 2024 से 26.8 प्रतिशत ज्यादा है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

SIAM के अनुसार, बिक्री में ये उछाल जीएसटी दरों में कमी, व्यक्तिगत आयकर में राहत, आरबीआई की लगातार रेपो रेट कटौती और त्योहारी सीजन में मजबूत उपभोक्ता भावना के कारण देखने को मिला। यात्री वाहनों का निर्यात Q3FY26 में 11.7 प्रतिशत बढ़कर 2.25 लाख यूनिट्स पहुंच गया। जोकि पूरे 2025 में निर्यात 16.0 प्रतिशत बढ़कर 8.63 लाख यूनिट्स रहा। ये मध्य-पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका से स्थिर मांग से संभव हुआ। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़े: SPMEPCI: विदेशी ईवी निवेश के लिए सरकार का नया मेगा प्लान, SPMEPCI योजना के नियमों में फेरबदल की तैयारी

दो-पहिया वाहन 20 मिलियन के पार

दो-पहिया वाहनों की बिक्री Q3FY26 में 16.9 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 5.70 मिलियन यूनिट्स रही। कैलेंडर वर्ष 2025 में यह सेगमेंट 20.50 मिलियन यूनिट्स के साथ 20 मिलियन का आंकड़ा पार कर गया, जो सालाना आधार पर 4.9 प्रतिशत की वृद्धि है। दिसंबर 2025 में दो-पहिया बिक्री 39.4 प्रतिशत उछलकर 15,41,036 यूनिट्स रही, जिसमें स्कूटर और मोटरसाइकिल सेगमेंट की मजबूत शहरी मांग दिखी।

तीन-पहिया और कमर्शियल वाहनों में भी मजबूती

तीन-पहिया वाहनों की बिक्री Q3FY26 में 14.0 प्रतिशत  बढ़कर 2.15 लाख यूनिट्स रही। कैलेंडर वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 7.88 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। दिसंबर 2025 में तीन-पहिया बिक्री 17.4 प्रतिशत बढ़कर 61,924 यूनिट्स पहुंची।कमर्शियल वाहनों की बिक्री Q3FY26 में 21.5% बढ़कर 2.90 लाख यूनिट्स रही, जो इस सेगमेंट की अब तक की सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही है। पूरे साल में बिक्री 10.28 लाख यूनिट्स रही, जो 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

ये भी पढ़े: CAFE 3: मानकों पर साफ हो स्थिति, जानें कार निर्माता कंपनी ने अंतिम नोटिफिकेशन के बारे में सरकार से क्या कहा

तमाम चुनौतियों के बावजूद सकारात्मक साल

SIAM अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि 2025 उद्योग के लिए ऐतिहासिक वर्ष रहा, जिसमें सभी सेगमेंट्स में व्यापक वृद्धि और निर्यात में दोहरे अंकों की तेजी दर्ज की गई। SIAM महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि उद्योग Q4FY26 में मजबूत गति के साथ प्रवेश कर रहा है। स्वस्थ बुकिंग पाइपलाइन, साल-अंत की बिक्री और ब्याज दरों में कटौती का पूरा असर मांग को सपोर्ट करेगा। SIAM का मानना है कि भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद FY2025-26 सकारात्मक वृद्धि के साथ समाप्त होगा, जिसमें स्थिर मैक्रो-इकोनॉमिक हालात और निरंतर नीति समर्थन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

दिसंबर 2025 घरेलू बिक्री (यूनिट्स में)

 

 दिसंबर 2024

 दिसंबर 2025

बदलाव (प्रतिशत में)

यात्री वाहन

 3,14,934

3,99,216 

 26.8

तीन-पहिया 

52,733 

 61,924

17.4

दो-पहिया 

11,05,565

 15,41,036

 39.4

क्वाड्रिसाइकिल

 5

 –

 –

View Original Source