Sikkim:पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर, घर बैठे मिलेंगी जरूरी दवाएं, सेना ने शुरू की ये खास पहल, जानें सबकुछ - Sikkim Good News For Ex-servicemen Essential Medicines Will Be Delivered To Their Homes Know All The Details
विस्तार Follow Us
भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने सिक्किम में पूर्व सैनिकों के लिए एक राहत भरी खबर दी है। सेना ने शनिवार को बताया कि उसने पूर्व सैनिकों के लिए जरूरी दवाओं की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। फिलहाल इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पूर्व सैनिकों को होगा लाभ
इस काम को सफल बनाने के लिए सेना ने डाक विभाग और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि दवाएं सुरक्षित तरीके से और समय पर लोगों तक पहुंचें। इससे सबसे ज्यादा फायदा उन पूर्व सैनिकों को होगा जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और जिन्हें अस्पताल आने में परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Fatehpur News: महानंदा एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट सुपरफास्ट रद्द, अन्य ट्रेनें भी लेट
गंगटोक स्थित ईसीएचएस (ईसीएचएस) पॉलीक्लिनिक ने शुरुआती जांच में ऐसे 58 लाभार्थियों की पहचान की है। ये लोग दक्षिण, उत्तरी और पश्चिमी सिक्किम के रहने वाले हैं। खराब रास्तों और लंबी दूरी की वजह से इन लोगों को दवाइयां लेने के लिए आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी।
मेडिकल सुविधाएं होंगी बेहतर
सेना ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट के नतीजों को देखने के बाद इस सुविधा को आगे बढ़ाया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाना है। इससे बुजुर्ग और शारीरिक रूप से कमजोर पूर्व सैनिकों को बार-बार सफर नहीं करना पड़ेगा और उन्हें घर पर ही इलाज का सामान मिल जाएगा। यह प्रोजेक्ट पूरे भारत में चलाई जा रही एक पहल का हिस्सा है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more updates in Hindi.