ए आर रहमान पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- ‘उन्होंने ही लोगों को बताया…’ - Singer Abhijeet Bhattacharya Says Ar Rahman Is Behind Job Losses In Music Industry

ए आर रहमान पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- ‘उन्होंने ही लोगों को बताया…’ - Singer Abhijeet Bhattacharya Says Ar Rahman Is Behind Job Losses In Music Industry

विस्तार Follow Us

बीते दिनों एक इंटरव्यू में संगीतकार ए आर रहमान ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी थी। पहले उन्होंने फिल्म 'छावा' को बांटने वाली फिल्म कह दिया। आगे इसी इंटरव्यू में यह भी कहा कि बॉलीवुड में सांप्रदायिकता का प्रभाव बढ़ रहा है। इसका असर फिल्मी दुनिया और संगीत पर भी नजर आता है। इस बयान के बाद बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों ने ए आर रहमान को खरी-खोटी सुनाई। रविवार को उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए अपने कहे शब्दों के लिए माफी भी मांगी। लेकिन इसी बीच सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का एक बयान चर्चा में आ गया। जिसमें वह ए आर रहमान पर ही बड़ा आरोप लगाते दिखे। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रहमान को लेकर क्या बोले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य? 
एएनआई से की गई एक बातचीत में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, ‘फिल्मों में जो म्यूजिशियन काम करते थे, जो इंस्ट्रूमेंट बजाते थे, वे लोग बिना जॉब के हैं। यह सब रहमान की वजह से हुआ। उन्होंने ही लोगों को बताया कि इतने सारे म्यूजिशियन की जरूरत नहीं है, सारा काम लैपटॉप के जरिए हो सकता है। हर तरह का म्यूजिक इससे तैयार किया जा सकता है।’ 

विज्ञापन विज्ञापन

रहमान की वजह से म्यूजिशियन घर पर बैठे हैं
अभिजीत भट्टाचार्य ने आगे कहा, ‘वो चाहते हैं कि जो कमाऊं मैं ही कमाऊं। वह खुद तो फेमस हो गए लेकिन म्यूजिशियन लोग घर पर बैठे हैं। मुझे याद है कि पहले 50 लोग आकर गाने में वॉयलेन बजाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। इसके जिम्मेदार रहमान साहब हैं।’ 


View this post on Instagram

A post shared by ANI Podcast with Smita Prakash (@podcast_ani)


View Original Source