करण औजला ने फैंस को दिया तोहफा! पी-पॉप कल्चर इंडिया टूर का बढ़ाया दायरा; इन शहरों में भी करेंगे परफॉर्म - Singer Karan Aujla Ads Kolkata Lucknow More Cities To His P Pop Culture India Tour 2026

करण औजला ने फैंस को दिया तोहफा! पी-पॉप कल्चर इंडिया टूर का बढ़ाया दायरा; इन शहरों में भी करेंगे परफॉर्म - Singer Karan Aujla Ads Kolkata Lucknow More Cities To His P Pop Culture India Tour 2026

विस्तार Follow Us

पंजाबी म्यूजिक स्टार करण औजला ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर अपने पी-पॉप कल्चर इंडिया टूर 2026 का दायरा बढ़ाया है। अब वह भारत के शहरों अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर, लखनऊ और लुधियाना में भी परफॉर्म करेंगे। इन शहरों को मिलाने के बाद करण औजला अब देशभर के 11 शहरों में परफॉर्म करेंगे। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बिक चुकी 1,00,000 से ज्यादा टिकटें 
प्रेस रिलीज के अनुसार, नए शहरों में परफॉर्म करने का फैसला फैंस की डिमांड और महीनों से चल रही ऑनलाइन पिटिशन के बाद लिया गया है। पिछले साल नवंबर के आखिर में हुई टिकटों की बिक्री में, जनरल बिक्री शुरू होने के पहले घंटे में ही 1,00,000 से ज्यादा टिकट बिक गए थे। विज्ञापन विज्ञापन

Singer Karan Aujla ads Kolkata Lucknow more cities to his P POP CULTURE India Tour 2026

करण औजला - फोटो : इंस्टाग्राम @karanaujla कामयाब रहा था 2024 का टूर
पी-पॉप कल्चर इंडिया टूर 2026 से पहले सिंगर का 2024 में 'ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर' हुआ था। इसके तहत कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, नॉर्थ अमेरिका, न्यूजीलैंड और भारत में ग्लोबल टूर हुआ था। इस टूर के तहत 10 शो किए गए थे, जिसमें 2,00,000 से ज्यादा फैंस आए थे।

टूर में शहरों को जोड़कर खुश हैं सिंगर
करण औजला ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने पी-पॉप कल्चर इंडिया टूर में नए शहरों को जोड़ने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा 'भारत से मिला प्यार हमेशा से ही अनोखा रहा है। मेरे फैन्स पहले दिन से मेरे रहे हैं। जैसे-जैसे मैं एक साल और बड़ा हो रहा हूं, मैं उन्हें जश्न के केंद्र में रखना चाहता हूं। टूर को बढ़ाना और ज्यादा शहरों में जाना, जश्न मनाने का तरीका है। इसे उन सभी के साथ सेलिब्रेट करना चाहता हूं जो इसका हिस्सा रहे हैं।'

चौथे दिन ही लाखों में सिमटीं 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु', जानें सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मिडिल ईस्ट से करेंगे डेब्यू

मिडिल ईस्ट में डेब्यू और उसके बाद भारत में परफॉर्मेंस करने के बाद, पी-पॉप कल्चर वर्ल्ड टूर अमेरिका, यूरोप, एशिया, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में जाएगा।

भारत में इन शहरों में परफॉर्म करेंगे करण औजला
फरवरी 28- नई दिल्ली
मार्च 3- मुंबई, पुणे
मार्च 7- अहमदाबाद
मार्च 14- चंडीगढ़
मार्च 21- इंदौर
मार्च 29- बेंगलुरु
अप्रैल 3- कोलकाता
अप्रैल 5- जयपुर
अप्रैल 10- लखनऊ
अप्रैल 12- लुधियाना

View Original Source