Sirmour Bus Accident:फ्रंट सीट पर बैठा यात्री बोला- पाले पर फिसली बस, चालक ने की संभालने की कोशिश, लेकिन... - Sirmour Bus Accident Front Seat Passenger Said Bus Slipped From The Frost Driver Tried To Handle

Sirmour Bus Accident:फ्रंट सीट पर बैठा यात्री बोला- पाले पर फिसली बस, चालक ने की संभालने की कोशिश, लेकिन... - Sirmour Bus Accident Front Seat Passenger Said Bus Slipped From The Frost Driver Tried To Handle

विस्तार Follow Us

बस पाले पर चढ़ते ही फिसल गई। चालक ने बचाव के लिए स्टीयरिंग घुमाया लेकिन बस खाई की ओर उतर गई। इसके बाद बस ने एक के बाद एक पांच बार पलटी। पलटी लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। यह कहना है बस की फ्रंट सीट पर बैठे राज का। राज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचार के लिए भर्ती हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

Article Image

राज ने बताया कि वे शिमला से कुपवी जा रहे थे। हरिपुरधार से करीब 200 मीटर पहले बस अचानक पटल गई। सड़क पर पाला काफी जमा हुआ था। जैसे ही टायर पाले पर चढ़ा तो बस एक ओर मुड़ने लगी। ड्राइवर ने स्टीयरिंग घुमाया लेकिन बस खाई में गिर गई। थोड़ी देर में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। करीब 20 मिनट बाद राहत दल भी पहुंचा। उन्होंने यात्रियों को बस से निकलना शुरू किया। कुछ ही देर बाद हरिपुरधार क्षेत्र एंबुलेंस के सायरन से गूंजने लगा। जब तक प्रशासन का बचाव दल मौके पर पहुंचा तब तक लोग गंभीर हालत में एक-दूसरे पर गिरे रहे। घायल यात्री बचाव के लिए आवाज लगाते रहे। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद राहत बचाव कार्य में तेजी आई। एक के बाद एक सवारियों को हरिपुरधार अस्पताल ले जाया गया। यहां से घायलों को रेफर करना शुरू किया।

Article Image

ये भी पढ़ें- Himachal Bus Accident: सिरमौर के हरिपुरधार में ओवरलोड बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 14 लोगों की मौत; 52 घायल

विज्ञापन विज्ञापन

बस गिरते ही सहम गए लोग

शिमला से हरिपुरधार नानी के घर जा रही दिव्यांशी ने बताया कि बस में भीड़ थी। जैसे ही बस फिसलने लगी तो सभी लोग डर गए। इस दौरान बस खाई की तरफ खिसक गई। उसके बाद उन्हें पता नहीं चल पाया कि क्या हुआ।

Article Image
 

एक-दूसरे के नीचे दबे लोग

हादसे के घायल ललित ने बताया कि बस के खाई की तरफ गिरते ही चीख-पुकार मच गई। बस पलटियां खाने लगी। इस दौरान कई लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए। चीख- पुकार के बीच कई लोग मदद के लिए भी पुकारते रहे। बचाव दल के आने तक वहां मंजर भयावह बना रहा।

समझ नहीं आया क्या हुआ

सोलन अस्पताल में भर्ती घायल विरमा ने कहा कि वह शिमला से हरिपुरधार अपने घर जा रही थीं। माघी के त्योहार के चलते बस में काफी भीड़ थी। इस दौरान जैसे ही बस गिरी उन्हें समझ नहीं आया कि वह क्या करे। आसपास के घायलों की हालत देखकर वह काफी डर गई थी। हालांकि, जब बचाव दल मौके पर पहुंचा तब तक उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि हुआ क्या है।

Article Image

दो माह बाद जा रहा था घर

हरिपुरधार के आशीष ने बताया कि वे दो माह बाद घर जा रहे थे। शिमला से बस में बैठे थे कि शाम तक परिवार के पास पहुंच जाएंगे। उनके साथ कामकाज करेंगे। हरिपुरधार से 200 मीटर पहले ही बस पलट गई। जैसी बस गिरी तो समझ नहीं आया कि क्या हुआ। आंखों के सामने अंधेरा छा गया।

Article Image

सरकार वहन करेगी खर्चा

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल घायलों का कुशल जानने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को तुरंत उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों का खर्च सरकार वहन करेगी। मरीज को किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाए। उन्होंने घायलों से भी बातचीत की।

छत पर भी बैठे थे यात्री

लोगों ने बताया कि बस की छत पर कई स्टेशनों से सवारियां बैठी थीं। हालांकि, जिस जगह बस पलटी वहां पर बस की छत पर कोई सवारी नहीं थी। सिरमौर में आगामी दिनों में माघी का त्योहार शुरू होना है। इसे लेकर क्षेत्र में चलने वाली बसों में यही हालात हैं।
 

बस में सवार थे मालिक के बेटा व बेटी, भतीजी सहित परिवार के पांच लोग

हादसे के दौरान बस मालिक प्रताप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बोरा, कुपवी के बेटा राहुल व बेटी आस्था, भतीजी रियांशी भी सवार थे। इसमें रियांशी (9) पुत्री दिलावर की मौत हो गई जबकि परिवार के ही 4 साल के मासूम क्यान की भी मौत हो गई है। हालांकि क्यान की मां को चोटें आई हैं।

View Original Source