Sitapur Police News,सीतापुर : मेलों में जाली नोट खपाने का खेल, भाई-बहन गिरफ्तार, सरगना डॉक्टर की तलाश तेज - sitapur updates brother and sister arrested for circulating counterfeit notes at fairs - Sitapur News
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में पुलिस ने नकली नोटों के एक संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी करेंसी के कारोबार का खुलासा किया है। बिसवां क्षेत्र में चल रहे प्रसिद्ध हजरत गुलजार शाह मेले के दौरान एक महिला को नकली नोटों के साथ पकड़ा गया, जिसके बाद पूरे नेटवर्क की परतें खुलने लगीं।
पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक एक लाख रुपये से अधिक के जाली नोट बरामद किए जा चुके हैं। बीते कई घंटों से लगातार दबिश और पूछताछ का सिलसिला जारी है, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।भीड़ का फायदा उठाकर खपाए जा रहे थे नकली नोट
सूत्रों के अनुसार, बिसवां कोतवाली पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि नकली नोटों का गिरोह मेले की भीड़ में सक्रिय है। इसी इनपुट पर सीओ अमन सिंह व कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में टीम तैनात की गई थी। जैसे ही संदिग्ध महिला नोटों का लेनदेन करती दिखी, पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर रामपुर कला थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की गई, जहां से और अहम जानकारियां सामने आई हैं।
अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय लिंक की जांच
पुलिस को आशंका है कि इस नकली नोट नेटवर्क के तार राजस्थान, दिल्ली और नेपाल बॉर्डर से जुड़े हो सकते हैं। शुरुआती जांच में यह संकेत भी मिले हैं कि फर्जी करेंसी की सप्लाई बाहरी राज्यों के जरिए की जा रही थी।
STF और खुफिया एजेंसियां भी हो सकती हैं शामिल
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित की है। जरूरत पड़ने पर एसटीएफ और खुफिया एजेंसियों को भी जांच में शामिल किया जा सकता है। पुलिस का लक्ष्य इस नेटवर्क के पीछे छिपे मुख्य सरगना तक पहुंचना है। फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस जल्द ही इस गिरोह से जुड़े बड़े खुलासे कर सकती है।