‘पराशक्ति’ की टीम ने पीएम मोदी के साथ दिल्ली में मनाया पोंगल, शिवकार्तिकेयन बोले- ‘हमारा मकसद सभी तक पहुंचना’ - Sivakarthikeyan Parasakthi Team Celebrates Pongal With Pm Narendra Modi On Delhi Gv Prakash Shares Glimpse
विस्तार Follow Us
सुधा कोंगारा की फिल्म 'पराशक्ति' इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई है। अब फिल्म की टीम आज पोंगल के मौके पर दिल्ली पहुंचीं। जहां केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के घर पर फिल्म की पूरी टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर पोंगल मनाया। इस दौरान फिल्म के मुख्य अभिनेता शिवकार्तिकेयन, रवि मोहन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार जीवी प्रकाश समेत फिल्म से जुड़े कई अन्य कलाकार मौजूद रहे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जीवी प्रकाश ने साझा की तस्वीर
जीवी प्रकाश ने इस मुलाकात की एक तस्वीर साझा की, जिसे उन्होंने फिल्म के लिए एक महत्वपूर्ण और यादगार पल बताया। कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘तिरुवासगम का प्रदर्शन दिल्ली में पोंगल उत्सव के दौरान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किया गया।’ तस्वीरों में अभिनेता शिवकार्तिकेयन भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक और तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पीएम मोदी, शिवकार्तिकेयन, जीवी प्रकाश, रवि मोहन, केनिशा और अन्य लोग नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
रवि मोहन बोले- सिनेमा को राजनीति से रखें दूर
इस दौरान अभिनेता रवि मोहन ने कहा, ‘दिल्ली के दिल में पोंगल में शामिल होना सभी तमिल लोगों के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मेरी मुलाकात प्रधानमंत्री से हुई और उनका व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली है। उन्होंने मुस्कुराते हुए हमारा अभिवादन किया और यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। लोग जो चाहें कहेंगे, लेकिन सिनेमा मनोरंजन का माध्यम है, इसलिए इसे यहीं छोड़ दें। राजनीति को इससे दूर रखें।’
#WATCH | Delhi | On attending the Pongal event at Union Minister L Murugan's residence, Parasakthi actor Ravi Mohan says, "It was a beautiful event here in Delhi. Attending Pongal here in the heart of Delhi is a great honour for all Tamil people. I am glad that I was invited… pic.twitter.com/OKAk2PIVo6
— ANI (@ANI) January 14, 2026
शिवकार्तिकेयन बोले- जल्द रिलीज होगी विजय की फिल्म
अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने सभी को पोंगल की बधाई देते हुए कहा, ‘ दुनिया भर में तमिल लोग इसे मना रहे हैं। लोग इसे समझ रहे हैं और सही तरीके से ले रहे हैं, और हमारा उद्देश्य लोगों तक पहुंचना है। अगर वे पूरी फिल्म देखेंगे, तो उन्हें समझ आ जाएगा। मेरा कोई प्रचार नहीं है। मैंने विजय को उनके राजनीतिक सफर के लिए व्यक्तिगत रूप से और सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाएं दीं। उनकी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।’
#WATCH | Delhi | On attending the Pongal event at Union Minister L Murugan's residence, Parasakthi actor Sivakarthikeyan says, "Happy Pongal to everyone. Tamil people across the world are celebrating. Let positivity spread among us. There is no controversy. People are… pic.twitter.com/wH3lfbfv2c
— ANI (@ANI) January 14, 2026
सेंसर बोर्ड किसी भी फिल्म को रिलीज से रोक सकता है
भाजपा नेता आर सरथकुमार ने इस मौके पर कहा, 'पराशक्ति तमिलनाडु में हुए हिंदी आंदोलन पर आधारित फिल्म है। यह 1965 के उस दौर पर बनी है जब कांग्रेस सत्ता में थी। उनके साथ जो बर्ताव किया गया, उसका कारण यह था कि वे हिंदी को राजभाषा बनाना चाहते थे। इसलिए फिल्म हिंदी आंदोलन के दौरान जो कुछ हुआ, उसे दर्शाती है। जन नायगम पर सेंसर बोर्ड को कुछ आपत्तियां थीं। सेंसर बोर्ड एक स्वतंत्र निकाय है। मैं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य हूं और अगर मेरी फिल्म चार साल तक अटकी रह सकती है, तो सेंसर बोर्ड किसी भी ऐसी फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जता सकता है, जिसे वह रिलीज के लिए उपयुक्त न समझे।'
#WATCH | Delhi: BJP leader R Sarathkumar says, "Parasakthi is a film about the hindi agitation that took place in Tamil Nadu. It is based on the period of 1965 when the Congress was in government. The way they were treated was because they wanted to make it an official language.… pic.twitter.com/BgKresvPdH
— ANI (@ANI) January 14, 2026
यह खबर भी पढ़ेंः Taskaree Review: सच्चाई के करीब जाती है क्राइम सीरीज, इमरान हाशमी की सधी हुई एक्टिंग बनी ताकत
10 जनवरी को रिलीज हुई है फिल्म
सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित 'पराशक्ति' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।