Smartphone:जेब ढीली करने के लिए हो जाइए तैयार! 2026 से काफी महंगे हो जाएंगे स्मार्टफोन, इस सख्स ने बताई वजह - Carl Pei Reveals Smartphone Price Hike Reason 2026 Ai Boom
{"_id":"6968d318819687cec5086528","slug":"carl-pei-reveals-smartphone-price-hike-reason-2026-ai-boom-2026-01-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Smartphone: जेब ढीली करने के लिए हो जाइए तैयार! 2026 से काफी महंगे हो जाएंगे स्मार्टफोन, इस सख्स ने बताई वजह","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}} Smartphone: जेब ढीली करने के लिए हो जाइए तैयार! 2026 से काफी महंगे हो जाएंगे स्मार्टफोन, इस सख्स ने बताई वजह टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 15 Jan 2026 05:14 PM IST सार
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। 'नथिंग' के को-फाउंडर कार्ल पेई ने खुलासा किया है कि 2026 से मोबाइल फोन की कीमतें 30% तक बढ़ सकती हैं। एआई (AI) की बढ़ती मांग और चिप्स की कमी ने पूरी इंडस्ट्री का गणित बिगाड़ दिया है।
विज्ञापन
1 of 5
स्मार्टफोन
- फोटो : AI
Link Copied
स्मार्टफोन की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आने वाला है और यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। स्मार्टफोन कंपनी नथिंग (Nothing) के को-फाउंडर कार्ल पेई का मानना है कि साल 2026 पूरी इंडस्ट्री के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित होगा। पिछले काफी समय से फोन बनाने वाली कंपनियां एक ही फॉर्मूले पर काम कर रही थीं। वक्त के साथ कंपोनेंट्स के दाम कम होते थे और फोन के फीचर्स बढ़ते थे। लेकिन पेई के मुताबिक, अब यह मॉडल पूरी तरह टूट चुका है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobestock
आखिर क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
इस बढ़ती महंगाई के पीछे सबसे बड़ा हाथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है, जो मेमोरी चिप्स स्मार्टफोन में इस्तेमाल होती हैं। अब उन्हीं की भारी मांग एआई डेटा सेंटर्स में भी हो रही है। दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां एआई के इस दौर में खुद को आगे रखने के लिए महीनों पहले ही चिप्स का स्टॉक बुक कर रही हैं। इसका सीधा असर यह हुआ है कि स्मार्टफोन कंपनियों को अब उन्हीं चिप्स के लिए एआई दिग्गजों से मुकाबला करना पड़ रहा है, जिससे उनकी कीमतें आसमान छू रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
चिप
- फोटो : AI
मेमोरी के दामों में 3 गुना उछाल
कार्ल पेई ने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े साझा किए हैं। उनका कहना है कि कुछ मामलों में मेमोरी चिप्स की लागत पहले के मुकाबले 3 गुना तक बढ़ चुकी है। जो मेमोरी मॉड्यूल एक साल पहले करीब $20 (लगभग 1,600 रुपये) का मिलता था, वह साल के अंत तक प्रीमियम फोन के लिए $100 (लगभग 8,300 रुपये) के पार जा सकता है।
4 of 5
AI चिप (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
कंपनियों के पास अब केवल दो ही रास्ते
इस संकट के कारण मोबाइल ब्रांड्स के सामने दो बहुत कठिन विकल्प बचे हैं। या तो वे फोन की कीमतों को 30% या उससे ज्यादा बढ़ा दें, या फिर वे फोन के फीचर्स के साथ समझौता करें और घटिया क्वालिटी के पुर्जे इस्तेमाल करें। पेई ने चेतावनी दी है कि बजट और मिड-रेंज (सस्ते और मध्यम दाम वाले) फोन पर इसका सबसे बुरा असर पड़ेगा। नथिंग के फोन भी इस महंगाई से नहीं बच पाएंगे और आने वाले समय में उनके दाम बढ़ना लगभग तय है।
विज्ञापन
5 of 5
डिजाइन को बेहतर बनाने पर होगा फोकस
- फोटो : AI
अब स्पेक्स नहीं, डिजाइन का होगा बोलबाला
कार्ल पेई का मानना है कि अब वह समय खत्म हो गया है जब लोग केवल ज्यादा रैम या कैमरा मेगापिक्सल देखकर फोन खरीदते थे। उन्होंने कहा कि 2026 वह साल होगा जब स्पेक्स की रेस खत्म हो जाएगी। अब महंगे चिप्स का युग है और केवल वही कंपनियां टिकेंगी जो डिजाइन और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस पर ध्यान देंगी। नथिंग कंपनी शुरू से ही अपने अलग डिजाइन और लुक के लिए जानी जाती है, और पेई को लगता है कि भविष्य में लोगों को फोन का 'लुक और फील' ज्यादा प्रभावित करेगा।
Load More
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live updates update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking headlines from Tech and more Hindi News.
विज्ञापन विज्ञापन