Somnath Temple Travel Plan:सोमनाथ मंदिर कैसे जाएं? रुकने के लिए चाहिए होंगे कितने रुपये, यहां जानें सब-कुछ - Somnath Swabhiman Parv How To Reach Gujarat Somnath Temple Know The Full Trip Plan In Budget
{"_id":"6963258cf9fac0273704034e","slug":"somnath-swabhiman-parv-how-to-reach-gujarat-somnath-temple-know-the-full-trip-plan-in-budget-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Somnath Temple Travel Plan: सोमनाथ मंदिर कैसे जाएं? रुकने के लिए चाहिए होंगे कितने रुपये, यहां जानें सब-कुछ","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}} Somnath Temple Travel Plan: सोमनाथ मंदिर कैसे जाएं? रुकने के लिए चाहिए होंगे कितने रुपये, यहां जानें सब-कुछ लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 11 Jan 2026 10:30 AM IST सार
Somnath Temple Travel Plan: गुजरात का सोमनाथ धाम 1000 पुरानी गाथा को दर्शाता है। यहां सोमनाथ महादेव विराजमान हैं। ऐसे में आप चाहें तो इस एतिहासिक मंदिर में जाकर भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं। यहां आपकी ट्रिप के लिए पूरा प्लान हम बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 6
सोमनाथ धाम
- फोटो : Adobe Stock
Link Copied
Somnath Temple Travel Plan: गुजरात का प्रसिद्ध सोमनाथ धाम इन दिनों पूरी तरह सनातन मय नजर आ रहा है। समुद्र तट पर स्थित ये पवित्र ज्योतिर्लिंग आस्था, इतिहास और गौरव का जीवंत प्रतीक बन चुका है। हर ओर श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का वातावरण है।
खास बात ये है कि यहां 8 से 11 जनवरी तक स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है, जिसने सोमनाथ की ऐतिहासिक चेतना को एक बार फिर जागृत कर दिया है। ये पर्व महमूद गजनवी के पहले आक्रमण से लेकर मंदिर के बार-बार ध्वस्त होने और हर बार उसके पुनर्निर्माण की करीब 1000 साल पुरानी गौरवगाथा को बयां करता है। सनातन धर्म की अडिग आस्था और आत्मसम्मान का ये उत्सव भक्तों के दिलों में विशेष ऊर्जा भर रहा है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।
सोमनाथ की यात्रा करना आसान है क्योंकि यहां रेल, सड़क और हवाई तीनों मार्गों से पहुंचा जा सकता है। अगर आप 1 से 2 दिन की यात्रा प्लान कर रहे हैं, तो ये ट्रिप आरामदायक, आध्यात्मिक और बजट-फ्रेंडली साबित हो सकती है। यहां हम आपको पूरी ट्रिप का प्लान बताने जा रहे हैं।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 6
ट्रेन से कैसे पहुंचे ?
- फोटो : पीटीआई
ट्रेन से कैसे पहुंचे ?
सोमनाथ पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन सोमनाथ और वेरावल हैं।
सोमनाथ रेलवे स्टेशन मंदिर से 1.4 से 2.6 किलोमीटर की दूरी पर है, वहीं वेरावल मंदिर से लगभग 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
वेरावल के लिए अहमदाबाद, मुंबई, राजकोट और अन्य बड़े शहरों से नियमित ट्रेनें चलती हैं।
स्टेशन से मंदिर तक ऑटो, टैक्सी या लोकल रिक्शा आसानी से मिल जाता है, जिसके बाद आप मंदिर पहुंच सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
बस और सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे ?
- फोटो : अमर उजाला
बस और सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे ?
गुजरात राज्य परिवहन की बसें और प्राइवेट बसें अहमदाबाद, राजकोट, जूनागढ़ जैसे शहरों से सीधे सोमनाथ या वेरावल तक जाती हैं।
सड़क मार्ग से सफर आरामदायक होता है और किराया भी ज्यादा नहीं होता।
बस स्टैंड से मंदिर की दूरी कम है, इसलिए वहां से भी लोकल साधन आसानी से मिल जाते हैं।
4 of 6
सस्ते में कहां रुक सकते हैं ?
- फोटो : Adobe Stock
सस्ते में कहां रुक सकते हैं ?
मंदिर के आसपास धर्मशाला, भक्त निवास और छोटे गेस्ट हाउस सबसे अच्छा विकल्प हैं।
इन जगहों पर 100 से 300 रुपये में साधारण कमरे मिल जाते हैं।
वेरावल क्षेत्र में भी बजट लॉज और सस्ते होटल मिल जाते हैं, जहां 500 से 800 रुपये में ठहर सकते हैं।
समुद्र के आसपास अच्छे प्राइवेट होटल और रिसॉर्ट मौजूद हैं।
यहां एक रात का किराया आमतौर पर 2000 से 5000 रुपये या उससे ज्यादा हो सकता है।
विज्ञापन
5 of 6
कब मिलेंगे दर्शन ?
- फोटो : Adobe Stock
कब मिलेंगे दर्शन ?
सोमनाथ मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन होते हैं।
सुबह की मंगला आरती सुबह लगभग 7 बजे होती है, दोपहर की आरती करीब 12 बजे और शाम की आरती रात 7 बजे संपन्न होती है।
रात में मंदिर परिसर में प्रसिद्ध लाइट एंड साउंड शो भी आयोजित किया जाता है, जो सोमनाथ के इतिहास और गौरवशाली विरासत को दर्शाता है।
Load More
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship stories in Hindi) और यात्रा (travel stories in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
विज्ञापन विज्ञापन