sonu sood donates ₹22 lakh for animal welfare in gujarat gaushala

sonu sood donates ₹22 lakh for animal welfare in gujarat gaushala

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, जिनको मसीहा कहा जाता है। उन्होंने गुजरात की एक गौशाला को 22 लाख रुपये का दान दिया है। वह 10 जनवरी को गुजरात के पाटन की संतलपुर तहसील में वराही गौशाला गए थे। वहं उन्होंने गायों को चारा खिलाया और अधिकारियों से बात की। जिसका वीडियो सामने आया है। उनकी एक झलक पाने के लिए वहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।

एक्टर सोनू सूद ने गांववालों की जानवरों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास करने के लिए भी तारीफ की। उन्होंने इस दौरान संबोधित भी किया। कहा, 'पूरे गांव और गौशाला के ट्रस्टीज का योगदान तारीफेकाबिल है। मैं इस जगह दोबारा आना चाहूंगा और आपके घर खाना खाना भी पसंद आएगा।'
sonu soodगौशाला में गायों के साथ एक्टर ने बिताया समय
sonuगुजरात की गौशाला में सोनू सूद

सोनू सूद ने दान किए 22 लाख रुपये

एक्टर ने मीडिया से बातचीत की और गौशाला की जर्नी और जानवरों के प्रति लगाकार समर्थन पर गर्व जताया। एक्टर ने संस्था की मदद के रूप में 22 लाख रुपये का डोनेशन भी दिया उन्होंने कहा, 'जब मैं उनकी जर्नी देखता हूं, जो सिर्फ कुछ गायों के साथ शुरू हुई थी और आज संख्या 7000 पहुंच गई है तो ये गर्व की बात है। न सिर्फ हमारे लिए बल्कि गांव के हर इंसान के लिए। जितना काम ये लोग करते हैं, उतना मैं नहीं कर सकता लेकिन मेरी और हमारे फाउंडेशन की तरफ से हमने 22 लाख रुपये डोनेट किए हैं, जिससे ये शानदार काम जारी रहे। जो प्यार मुझे मिला, उससे मुझे अच्छा लगा और बहुत गर्व महसूस हुआ। मैं यहां आता रहूंगा। गायों का संरक्षण बहुत अच्छे तरीके से किया जा रहा है और ऐसे ही पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिए।'


सोनू सूद ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था

सोनू सूद ने 2020 में

कोविड-19 के दौरान लगे लॉकडाउन में हजारों लोगों की मदद की थी। वह सोशल मीडिया के जरिए हर किसी से जुड़े रहते और उसे फौरन हेल्प करते थे। उनके वर्कफ्रंट की बात करें को उन्हें पिछले साल 2025 में फिल्म 'फतेह' में देखा गया था, जिसे इन्होंने डायरेक्ट किया था। इसमें जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार थे। अब वह किसी और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में वह ईडी के समन और पूछताछ का भी सामना कर रहे हैं।

View Original Source