SpaceX कैप्सूल की प्रशांत महासागर में सफल लैंडिंग, पहली बार तबीयत खराब होने पर मिशन खत्म होने से पहले लौटे अंतरिक्ष यात्री

SpaceX कैप्सूल की प्रशांत महासागर में सफल लैंडिंग, पहली बार तबीयत खराब होने पर मिशन खत्म होने से पहले लौटे अंतरिक्ष यात्री

साइंस-टेक विदेश SpaceX कैप्सूल की प्रशांत महासागर में सफल लैंडिंग, पहली बार तबीयत खराब होने पर मिशन खत्म होने से पहले लौटे अंतरिक्ष यात्री

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पहली बार मेडिकल कारणों के चलते मिशन समय से पहले खत्म किया गया. स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से चार अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौट आए. यह आईएसएस के इतिहास में एक अहम और अभूतपूर्व घटना मानी जा रही है.

Written byRavi Prashant

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पहली बार मेडिकल कारणों के चलते मिशन समय से पहले खत्म किया गया. स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल से चार अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौट आए. यह आईएसएस के इतिहास में एक अहम और अभूतपूर्व घटना मानी जा रही है.

author-image

Ravi Prashant 15 Jan 2026 18:06 IST

Article Image Follow Us

New UpdateWhat happened if Astronaut get Health issue in space

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी मिशन को अंतरिक्ष यात्री की सेहत के कारण समय से पहले समाप्त किया गया. स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल के जरिए चार अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित रूप से धरती पर लौट आए हैं.

Advertisment

प्रशांत महासागर में सफल स्प्लैशडाउन

स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल आज 15 जनवरी को सुबह 3:41 बजे ईएसटी पर Pacific Ocean में San Diego के तट के पास सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन हुआ. यह लैंडिंग अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक होने के करीब 10.5 घंटे बाद हुई.

कौन-कौन शामिल थे अंतरिक्ष यात्री

इस मिशन में नासा के माइक फिन्के और जेना कार्डमैन, जापान के किमिया यूई और रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग प्लातोनोव शामिल थे. यह मिशन SpaceX और NASA के तहत संचालित Crew-11 मिशन का हिस्सा था.

ये न्यूज़ ब्रेकिंग है. 

SpaceX Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source