रफ्तार का कहर:दुकान में घुसी कार...गिर पड़ी छत, क्षतिग्रस्त हुए कई वाहन; चार युवक घायल - Speeding Car Crashed Into Shop, Four People Injured

रफ्तार का कहर:दुकान में घुसी कार...गिर पड़ी छत, क्षतिग्रस्त हुए कई वाहन; चार युवक घायल - Speeding Car Crashed Into Shop, Four People Injured

विस्तार Follow Us

आगरा के सिकंदरा थाना के आवास विकास काॅलोनी के सेक्टर 9 में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई। हादसे में कार सवार चार युवक घायल हो गए और दुकान की छत गिर गई। इससे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल भेजा। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब 3 बजे की है। बोदला निवासी अभिषेक वर्मा दोस्त आकाश निवासी सुरेंद्र नगर,अलीगढ़, विकास निवासी थाना मदरक अलीगढ़ और हाथरस के सिकंदराराऊ निवासी यश के साथ भगवान टॉकीज चौराहे से घर लौट रहे थे। उनकी कार अनियंत्रित होकर नवी ऑटो सेल परचेज की दुकान में घुस गई।  विज्ञापन विज्ञापन

टक्कर इतनी तेज थी कि दुकान की छत गिर गई। कार टकराने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। दुकान संचालक इरशाद रजा ने बताया कि दुकान के अंदर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।






 

View Original Source