Spmepci:विदेशी ईवी निवेश के लिए सरकार का नया मेगा प्लान, Spmepci योजना के नियमों में फेरबदल की तैयारी - Government To Ease Spmepci Rules To Boost Foreign Ev Investment
विस्तार Follow Us
भारत सरकार की स्कीम टू प्रमोट मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार्स इन इंडिया (SPMEPCI) का उद्देश्य वैश्विक इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं को भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए आकर्षित करना था। योजना मुख्य रूप से आयात शुल्क में छूट पर होने की वजह से कंपनियों को निवेश के लिए पर्याप्त आकर्षित नहीं कर पाई। न ही अब तक किसी भी वैश्विक ऑटो कंपनी ने इस योजना में आवेदन किया है, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पूरी तरह या आंशिक रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैरिफ घटा सकता है। ऐसे में सिर्फ ये योजना के तहत शुल्क छूट देने से योजना का महत्व कम हो सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, भारत और यूरोपीय संघ (EU) FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) के बाद SPMEPCI में बदलाव जरूरी हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: CAFE 3: मानकों पर साफ हो स्थिति, जानें कार निर्माता कंपनी ने अंतिम नोटिफिकेशन के बारे में सरकार से क्या कहा
क्यों नहीं आए कोई आवेदन?
इस योजना की मंजूरी मार्च 2024 में मिली थी और इसके बाद जून 2025 में इसकी गाइडलाइंस जारी हुई। इसके बावजूद एक भी वैश्विक ईवी कंपनी ने आवेदन नहीं किया। आवेदन विंडो अक्तूबर 2025 तक खुली रही। सरकार ने जर्मनी, अमेरिका, यूके, वियतनाम और चेक गणराज्य जैसे देशों को भी आमंत्रित किया, लेकिन फिर भी कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
वैश्विक ऑटोमेकर्स का कहना है कि योजना में तय की गई न्यूनतम निवेश सीमा बहुत अधिक है। निर्धारित समयसीमा में निवेश और स्थानीय वैल्यू एडिशन लक्ष्य पूरे करना व्यावहारिक नहीं है। इसके अलावा, भारत-EU FTA के लागू होने की स्थिति में बिना किसी बड़े निवेश के भी टैक्स छूट मिलने की संभावना है, जिससे इस योजना के तहत निवेश का आकर्षण कम हो जाता है। वहीं, चीन की ओर से रेयर अर्थ मैग्नेट के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध भी ईवी सप्लाई चेन और लागत को प्रभावित कर रहे हैं।
अब योजना में क्या बदलाव हो सकता है?
इन चुनौतियों को देखते हुए सरकार अब SPMEPCI में बदलाव पर विचार कर रही है। इस बदलाव में केवल आयात शुल्क में छूट देने के बजाय प्रत्यक्ष वित्तीय प्रोत्साहन जोड़ने पर चर्चा हो रही है। इससे प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता भारत में दीर्घकालिक और स्थायी मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित करने के लिए प्रेरित हों।
ये भी पढ़े: Fuel Indicator: फ्यूल गेज का छोटा सा तीर कैसे बना ड्राइवरों का सबसे बड़ा सहारा? बड़ा दिलचस्प है किस्सा
SPMEPCI योजना का मौजूदा प्रावधान क्या है?
वर्तमान प्रावधानों के तहत न्यूनतम 35 हजार डॉलर मूल्य की पूरी तरह निर्मित (CBU) इलेक्ट्रिक कारों के आयात की अनुमति है। पात्र कंपनियों को 5 वर्षों तक 15 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी पर सीमित संख्या में ईवी आयात करने की छूट मिलती है, जो तय निवेश और विनिर्माण शर्तों से जुड़ी हुई है।