Sports Update:सेनेगल बना अफ्रीका कप का विजेता, लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स की मेजबानी को तैयार मैड्रिड - Sports Update: Senegal Wins The Africa Cup, And Madrid Is Set To Host The Laureus World Sports Awards

Sports Update:सेनेगल बना अफ्रीका कप का विजेता, लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स की मेजबानी को तैयार मैड्रिड - Sports Update: Senegal Wins The Africa Cup, And Madrid Is Set To Host The Laureus World Sports Awards

विस्तार Follow Us

सेनेगल ने पेप गुये के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की मदद से मेजबान मोरक्को को 1-0 से हराकर अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। वहीं, मैड्रिड लगातार तीसरे वर्ष 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स' की मेजबानी करेगा। आयोजकों ने सोमवार को यह घोषणा की। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सेनेगल ने मोरक्को को हराकर अफ्रीका कप जीता

बेहद तनावपूर्ण परिस्थितियों में खेले गए फाइनल में दोनों टीम निर्धारित समय तक गोल नहीं कर पाई थी लेकिन आखिर में पेप गुये निर्णायक गोल करने में सफल रहे। फाइनल मैच में तनाव काफी बढ़ गया था। मैच के दौरान ऐसा समय भी आया जब दर्शकों ने मैदान पर घुसने की कोशिश की। यही नहीं सेनेगल के खिलाड़ी दूसरे हाफ के स्टॉपेज टाइम में पेनल्टी के फैसले के विरोध में मैदान से बाहर चले गए थे।

यह स्पष्ट नहीं था कि खेल जारी रह पाएगा या नहीं क्योंकि प्रशंसक सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थे। इसके कारण 14 मिनट तक खेल नहीं हो पाया था। खेल शुरू होने पर सेनेगल के एडुआर्ड मेंडी ने ब्राहिम डियाज़ की पेनल्टी को आसानी से बचा लिया। इसके बाद गुये ने अतिरिक्त समय के चौथे मिनट में विजयी गोल दागा।

मोरक्को की पराजय के कारण 69,500 दर्शकों की क्षमता वाला प्रिंस मौले अब्देललाह स्टेडियम अंतिम सीटी बजते ही खाली होने लग गया था। सेनेगल के खिलाड़ियों को ट्रॉफी उठाते हुए देखने के लिए बहुत कम लोग बचे थे। सेनेगल ने दूसरी बार अफ्रीका कप जीता। इससे पहले वह 2021 में चैंपियन बना था। विज्ञापन विज्ञापन

मैड्रिड 20 अप्रैल को 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स' की मेजबानी करेगा

पिछले साल की तरह यह पुरस्कार समारोह 20 अप्रैल को सिबेल्स पैलेस में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने बयान में कहा, 'मैड्रिड ने 2024 में पहली बार लॉरियस पुरस्कारों की मेजबानी की थी और उसके बाद शहर को 'लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड' से बहुत फायदा हुआ।'

बयान में कहा गया है, '2026 में होने वाले पुरस्कार समारोह में एक बार फिर खेलों से जुड़े दिग्गजों के साथ मनोरंजन, संस्कृति और फैशन जगत की कुछ बड़ी हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी। सात प्रमुख श्रेणियों में से प्रत्येक में विजेता रहने वाले को प्रतिष्ठित लॉरियस प्रतिमा प्रदान की जाएगी।'

मैड्रिड समुदाय की प्रमुख इसाबेल डियाज आयुसो ने कहा कि वह अपने शहर में खेलों से परिपूर्ण वर्ष की प्रतीक्षा कर रही हैं। उन्होंने कहा, मैड्रिड खेलों का हमेशा स्वागत करता रहा है क्योंकि यह उन साझा मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है जिससे हम सभी को लाभ होता है।' मैड्रिड के मेयर जोस लुइस मार्टिनेज अल्मेडा ने कहा, 'मैड्रिड को गर्व है कि लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स एक बार फिर यहां आयोजित किए जा रहे हैं। हम एक ऐसा शहर हैं जो खेल और खिलाड़ियों से प्यार करता है।'

View Original Source