मानसिक तनाव ने ली नर्स की जान!:रोज निकलती थी घर से बाहर, इंद्रावती नदी में उतराता मिला शव; परिजनों में मातम - Staff Nurse Died After Drowning In Indravati River In Jagdalpur

मानसिक तनाव ने ली नर्स की जान!:रोज निकलती थी घर से बाहर, इंद्रावती नदी में उतराता मिला शव; परिजनों में मातम - Staff Nurse Died After Drowning In Indravati River In Jagdalpur

विस्तार Follow Us

शहर के इंद्रावती नदी में दो दिन पहले मिले महिला के शव की शिनाख्त कर ली गई है, मृतिका पथरागुड़ा निवासी संगीता के रूप में हुई है। जो कुछ वर्ष तक मेकाज में स्टाफ नर्स के पद में काम भी कर चुकी है, साथ ही मानसिक तनाव के चलते नौकरी भी छोड़ चुकी थी। संगीता के मौत की खबर लगते ही परिजनों से लेकर दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरागुड़ा मानसिंह गली निवासी संगीता कश्यप 32 वर्ष जो नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में कुछ वर्षों तक स्टाफ नर्स के रूप में पदस्थ थी। लेकिन कुछ दिन बाद अचानक से मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नौकरी छोड़ दी।  विज्ञापन विज्ञापन

रोजाना की तरह 11 जनवरी की दोपहर को अपने घर से पैदल घूमने निकली, जहां वापस लौटकर नहीं आई, परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला, वहीं पुलिस पांच दिनों से लापता अंश के शव की खोजबीन करने के दौरान एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था। 

जब परिजनों ने इस मामले को लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो बताया कि एक महिला का शव मिला है, जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त संगीता के रूप में की। परिजनों ने बताया कि संगीता चार बहन और एक भाई है, पिता का निधन होने के साथ ही बड़ी बहन भी नानगुर में स्टाफ नर्स के रूप में काम कर रही है। जबकि संगीता स्टाफ नर्स की नौकरी छोड़ चुकी है। पुलिस ने शव का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

View Original Source