Stepfather Kidnapped Stepson Police Found Child And Handed Him Over To His Mother In Shajapur - Madhya Pradesh News

Stepfather Kidnapped Stepson Police Found Child And Handed Him Over To His Mother In Shajapur - Madhya Pradesh News

विस्तार Follow Us

शाजापुर: शहर के लालघाटी थाना क्षेत्र के ज्योति नगर में घर के बाहर खेल रहा पांच वर्षीय बालक सोमवार को गायब हो गया था। मां ने लालघाटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि मां ने दो शादी की थी। उसका पहले पति से विवाद चल रहा है। जबकि बच्चा दूसरे पति का है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

शक की आशंका हुई सच
ऐसे में पुलिस को पहले पति पर शंका हुई। साइबर सेल और मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस ने बच्चा आष्टा जिले से बरामद किया है। मामले में सौतेले पिता की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, अपहरण में मदद करने वाले सौतेले पिता के दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। विज्ञापन विज्ञापन

पेशे से बस चालक है महिला का पहला पति
जांच में पता चला कि महिला का पहला पति पेशे से बस चालक है। ऐसे में पुलिस ने इसी बिंदु पर काम किया। लोकेशन के आधार पर पुलिस आष्टा पहुंची और वहां बच्चा एक बस में ही बैठा हुआ मिला। पुलिस ने मंगलवार देर रात बच्चे को मां के सुपुर्द किया। बुधवार को मां और पुत्र का न्यायालय में बयान भी दर्ज करा दिया गया।

ये भी पढ़ें: युवक के पैर में उलझा चाइनीज मांझा, गंभीर रूप से हुआ घायल, लगाने पड़े छह टांके

सौतेले पिता की तलाश में जुटी पुलिस
बच्चे को अपहरण करने वाले सौतेले पिता राजेश उर्फ राधेश्याम की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद के चलते बच्चे को सौतेला पिता उठा कर ले गया था। मुखबिर और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर जांच की। जिसमें सौतेले पिता द्वारा अपहरण करने की बात सामने आई। इसके बाद टीम ने उसकी लोकेशन पता कर तलाश की और बच्चे को बरामद कर लिया।  

View Original Source