Strict Action Against Illegal Paddy Transportation And Storage.sk Foods Rice Mill Sealed - Dhamtari News
विस्तार Follow Us
धमतरी जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण और खरीदी में अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में, जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल ने राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग के साथ मिलकर 14 जनवरी की देर शाम गट्टासिल्ली स्थित एस.के. फूड्स राइस मिल का निरीक्षण किया। मिल के संचालक आसिफ मेमन हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जांच में पाई गई भारी मात्रा में अतिरिक्त धान
निरीक्षण के दौरान, मिल परिसर में उपलब्ध स्टॉक पंजी का गहन परीक्षण किया गया और धान व चावल की वास्तविक मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच में यह पाया गया कि मिल के रिकॉर्ड में दर्ज स्टॉक की तुलना में धान की मात्रा 269 क्विंटल अधिक थी। यह अतिरिक्त मात्रा धान खरीदी वर्ष 2025-26 के अंतर्गत अवैध परिवहन और भंडारण की ओर संकेत करती है, जिसे एक गंभीर अनियमितता माना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिल सील, लाखों का धान-चावल जब्त
संयुक्त दल ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मिल परिसर में मौजूद कुल 20,976 क्विंटल धान और 605 क्विंटल चावल को जब्त कर लिया। जब्त की गई सामग्री को नियमानुसार मिल के प्रतिनिधि जावेद मेमन की सुपुर्दगी में दे दिया गया। आगे की जांच और वैधानिक प्रक्रिया के लिए राइस मिल को सील बंद कर दिया गया है।
प्रशासन की पारदर्शिता पर जोर
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि शासन की धान उपार्जन व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा और समर्थन मूल्य प्रणाली की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की संयुक्त जांच और कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कलेक्टर ने सभी मिल संचालकों और व्यापारियों को शासन के नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी है और कहा है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की इस सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई से जिले में नियमों के पालन को मजबूती मिली है और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।