सुभाष घई ने की आदित्य धर की 'धुरंधर' की तारीफ, लिखा- 'आप सफलताओं के हकदार हैं...' - Subhash Ghai Praises Aditya Dhar For Dhurandhar Says Congratulations For Making This Artistic Craft Of Cinema
विस्तार Follow Us
बॉलीवुड में 'शोमैन' के नाम से मशहूर निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने हाल ही में आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' देखी। उन्होंने आज सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म को लेकर और आदित्य धर के निर्देशन को एक एक खास पोस्ट शेयर किया है। सुभाष ने कहा कि उन्हें आदित्य पर गर्व है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सुभाष घई का पोस्ट
सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर आदित्य धर की एक खास तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'नमस्ते आदित्य। हिंदी सिनेमा में इस खूबसूरत फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। कल मैंने फिल्म देखी और आपकी कहानी कहने का तरीका, अध्यायों का ढांचा, किरदारों के संघर्ष, चुनौतियां, कास्टिंग, कैमरा का काम, असली लगने वाली एक्शन, सेट डिजाइन और छोटे-छोटे रोल वाले कलाकारों के शानदार अभिनय की तारीफ नहीं थक रही। यह फिल्म अपनी सारी सफलता की पूरी हकदार है। आपकी पूरी टीम पर बहुत गर्व है। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन हैं सुभाष घई?
सुभाष घई एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं। जिन्हें बॉलीवुड का 'शोमैन' कहा जाता है। उन्होंने 'कालीचरण', 'कर्ज', 'कर्मा', 'राम लखन', 'खलनायक', 'परदेस' और 'ताल' जैसी कई सफल फिल्में बनाईं हैं।
'धुरंधर' का कलेक्शन
आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' ने आज 39वें दिन सोमवार को अभी तक 32 लाख रुपये की कमाई की है, जो पूरे दिन में बदलेगी। रणवीर सिंह की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुल 805.97 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म में रणवीर के अलावा सारा अर्जुन, अर्जुव रामपाल, आर माधवन, अक्षय खन्ना और संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म का दूसरा भाग इस साल रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: गोल्डन ग्लोब में जेनिफर ने पहनी भारतीय डिजाइनर सब्यसाची की ज्वेलरी, 18 कैरेट सोने से बनी अंगूठी फ्लॉन्ट की...