बनारस के घाट पर देवी अहिल्या की प्रतिमा को नुकसान:सुमित्रा महाजन बोलीं- दुर्घटना है, सरकार करेगी पुनर्स्थापना - Sumitra Mahajan's Statement On Manikarnika Ghat Dispute Indore Banaras News Holkar Dynasty

बनारस के घाट पर देवी अहिल्या की प्रतिमा को नुकसान:सुमित्रा महाजन बोलीं- दुर्घटना है, सरकार करेगी पुनर्स्थापना - Sumitra Mahajan's Statement On Manikarnika Ghat Dispute Indore Banaras News Holkar Dynasty

विस्तार Follow Us

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मणिकर्णिका घाट से जुड़े मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस संबंध में उन्हें लोगों द्वारा वीडियो क्लिपिंग भेजी गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में उन्हें यही लगा कि वहां कोई विकास कार्य चल रहा होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा स्थापित की है और क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य किए गए हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सुमित्रा महाजन ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली है और वाराणसी में रहने वाले लोगों से भी बातचीत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिकर्णिका घाट पर विकास कार्य चल रहा था, जिसके दौरान ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया। इसी दौरान दुर्घटनावश कुछ मूर्तियों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर स्थान पर ट्रस्ट द्वारा मूर्तियों का संरक्षण कर पाना संभव नहीं होता और हल्के धक्के से भी पुरानी संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।

विज्ञापन विज्ञापन

'राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया'
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घाट पर चल रहे कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है और संबंधित एजेंसी को फटकार भी लगाई गई है। सरकार द्वारा क्षतिग्रस्त हिस्सों को दोबारा ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं तथा ट्रस्ट को भी इसकी सूचना दे दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया है कि यह एक दुर्घटना थी और सभी क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत की जाएगी।


ये भी पढ़ें- मणिकर्णिका घाट: होलकर राजपरिवार ने ली आपत्ति, कहा-तोड़ी मूर्तियां खासगी ट्रस्ट को सौंपे

'जो भी मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें पुनः ठीक किया जाएगा'
सुमित्रा महाजन ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है। मणिकर्णिका घाट शवों के दाह संस्कार का प्रमुख स्थल है और वहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट रूप से कहना कठिन है कि कौन-सी मूर्तियां टूटी हैं, क्योंकि देवी अहिल्याबाई स्वयं अपनी मूर्तियां स्थापित नहीं कराती थीं। फिर भी जो भी मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें पुनः ठीक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- ये पुनर्विकास या विनाश: मणिकर्णिका घाट पर देवी अहिल्याबाई की धरोहर पर चला बुलडोजर, इंदौर में बढ़ रहा गुस्सा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा स्थापित कर उनके योगदान को सम्मान दिया है, क्योंकि अहिल्याबाई ने देशभर में मंदिरों और लोकहित के कार्यों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। यदि किसी स्तर पर सुधार नहीं होता है, तो वे स्वयं इस विषय को देखेंगी।

सुमित्रा महाजन ने यह भी बताया कि इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर का भव्य स्मारक बनाया जा रहा है, जहां उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस स्मारक में प्रदर्शनी के माध्यम से उनके जीवन, उनके द्वारा महिलाओं, गरीबों और वनवासियों को दिए गए न्याय तथा उनके सुयोग्य प्रशासनिक योगदान को दर्शाया जाएगा। इसके साथ ही मल्हार राव होलकर के पराक्रम से भी लोगों को परिचित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंदौर में स्मारक के लिए सरकार की ओर से भूमि भी उपलब्ध करा दी गई है।

View Original Source