हिमाचल:तीन हादसों से दहला सुंदरनगर; चार लोगों की माैत, महिला जिंदा जली, तीन घायल, देखें वीडियो - Sundernagar Shaken By Three Accidents: Four People Died, Three Injured, Two Are Undergoing Treatment At Igmc
विस्तार Follow Us
सोमवार का दिन सुंदरनगर उपमंडल के लिए हादसों भरा दिन रहा। यहां एक ही दिन में तीन दर्दनाक हादसों में चार लोगों की माैत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। इसमें दो गंभीर रूप से घायलों का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:00 बजे एक प्राइवेट बस चरखड़ी के पास उस वक्त हादसे का शिकार हो गई जब ड्राइवर बस स्टार्ट करके चाय पीने चला गया। एएसपी मंडी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त बस में एक बच्चे सहित तीन महिलाएं सवार थीं। बस अचानक पीछे की तरफ खिसकती हुई गई। इस हादसे में 75 वर्षीय कलावती की मौत हो गई है जबकि 11 वर्षीय यक्षित और उसकी 31 वर्षीय माता गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन दोनों का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। एक अन्य महिला 55 वर्षीय कृष्णा देवी को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
एक अन्य हादसे में सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत घिड़ी के कुशला गांव में रसोईघर में आग लगने से अंदर सो रही 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला हिमी देवी की जलकर माैत हो गई। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि तीसरे हादसे में सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले सलापड़-ततापानी सड़क पर आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की माैतहो गई है। मृतकों की पहचान नगीन कुमार और कुलदीप के रूप में हुई है जोकि पंजोलठ गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों और घायलों को फौरी राहत दे दी गई है। वहीं, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने उनके क्षेत्र में घटी इन घटनाओं को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। राकेश जम्वाल ने बताया कि प्रशासन को हरसंभव मदद करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
विज्ञापन विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more headlines in Hindi.