Sunil Gavaskar:गावस्कर ने जेमिमा रॉड्रिग्स को दिया गिटार के आकार वाला बल्ला, खुशी से झूम उठीं महिला बल्लेबाज - Sunil Gavaskar Surprised Jemimah Rodrigues With A Customised Bat-shaped Guitar In Mumbai During Wpl
विस्तार Follow Us
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स को गिटार के आकार वाला बल्ला गिफ्ट में दिया है। जेमिमा के लिए यह तोहफा काफी खास है जिसे वो वर्षों तक संजो कर रखेंगी। जेमिमा फिलहाल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में हिस्सा ले रही हैं और इससे पहले ही उनकी मुलाकात गावस्कर से हुई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
गावस्कर ने जेमिमा रॉड्रिग्स को क्रिकेट बैट के शेप की कस्टम गिटार गिफ्ट की और फिर उनके साथ इस इस्ट्रूमेंट की धुन सुनने के लिए बैठ गए। इस दौरान भारतीय क्रिकेट की दो पीढ़ियों ने एक खास और मजेदार पल शेयर किया, जो हमेशा के लिए यादगार बन गया। दरअसल, जेमिमा को गिफ्ट देने की वजह खास है। महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जीत के बाद गावस्कर ने जेमिमा से वादा किया था कि अगर टीम ट्रॉफी जीतती है, तो वह उनके साथ जैमिंग करेंगे। विज्ञापन विज्ञापन
वादा निभाने के लिए जानने वाले गावस्कर ने जेमिमा को निराश नहीं किया। जब जेमिमा ने मजाक में पूछा कि बल्ले के आकार का गिटार बजाने के लिए है या बल्लेबाजी के लिए, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह दोनों कर सकती हैं। गावस्कर ने कहा कि रन बनाते समय भी उनकी बल्लेबाजी में एक नजाकत और लय होती है, ठीक वैसे ही जैसे कोई संगीतकार अपने पूरे जोश में हो।
View this post on Instagram
डब्ल्यूपीएल में आज अभियान शुरू करेगी दिल्ली
डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को अपना अभियान शुरू करेगी। दिल्ली की कमान इस सीजन जेमिमा संभाल रही हैं और टीम का पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। मुंबई को इस सीजन अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की नजर नए कप्तान की अगुआई में जीत के साथ शुरुआत करने पर टिकी होगी।