‘हैप्पी पटेल’ की स्क्रीनिंग पर हुआ मजेदार वाक्या, आमिर खान को पैपराजी ने क्यों नहीं पहचाना? देखें वायरल वीडियो - Sunil Grover And Aamir Khan Attend Happy Patel Movie Screening

‘हैप्पी पटेल’ की स्क्रीनिंग पर हुआ मजेदार वाक्या, आमिर खान को पैपराजी ने क्यों नहीं पहचाना? देखें वायरल वीडियो - Sunil Grover And Aamir Khan Attend Happy Patel Movie Screening

विस्तार Follow Us

फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ की स्क्रीनिंग पर आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे। अक्सर पैपराजी आमिर के आते ही उनका नाम पुकारने लगते हैं। लेकिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर ऐसा नहीं हुआ। आमिर खान को आमिर ना कहकर पैपराजी ने ‘सुनील सर’ कहना शुरू किया। आखिर आमिर और सुनील का क्या कनेक्शन है। क्यों पैपराजी ने यह रवैया आमिर को लेकर अपनाया? जानिए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

पैपराजी ने आमिर खान को क्यों नहीं पहचाना?
फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ की स्क्रीनिंग पर आमिर खान, उनकी गर्लफेंड गौरी स्प्रैट, इमरान खान भी पहुंचे। साथ ही आमिर की बेटी इरा, इरा के पति नूपुर, बेटे जुनैद खान, एक्स वाइफ किरण राव भी इवेंट में नजर आए। जब आमिर ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ स्क्रीनिंग में एंट्री ली तो पैपराजी ने उन्हें ‘सुनील ग्रोवर’ के नाम से पुकारा। वहीं जब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ की स्क्रीनिंग पर एंट्री ली तो उन्हें आमिर खान के नाम से पुकारा। यह वाक्या जब हो रहा था तो आमिर और सुनील ग्रोवर हंसते हुए दिखे। सवाल है कि आखिर ये कंफ्यूजन क्यों हुआ। विज्ञापन विज्ञापन

Lol paps are calling #AamirKhan Sunil Sir and #SunilGrover Aamir Sir at #HappyPatelKhatarnakJasoos premiere 😭😭🤣🤣 pic.twitter.com/FjKxWlGKTv

— RAJ (@AamirsDevotee) January 14, 2026

ये खबर भी पढ़ें: Happy Patel: गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थामकर 'हैप्पी पटेल' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे आमिर, फातिमा-तृप्ति भी आईं नजर 

पैपराजी ने सुनील ग्रोवर से की खास गुजारिश 
स्क्रीनिंग पर सुनील ग्रोवर से पैपराजी ने सलमान खान की मिमिक्री करने को कहा। लेकिन वह बस मुस्कुराकर आगे बढ़ गए। हां, उन्होंने आमिर खान की नकल जरूर उतारी। बताते चलें कि पिछले दिनों ‘हैप्पी पटेल’ का एक प्रमोशन वीडियो रिलीज हुआ, जिसमें सुनील ग्रोवर बिल्कुल आमिर खान जैसे अंदाज में दिखे। आमिर खान की मिमिक्री करके उन्होंने सबका दिल जीत लिया। वैसे कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में सुनील ग्रोवर ने ‘उन्नीस बीस आमिर’ नाम से एक एक्ट किया था, जिसमें आमिर की गजब की मिमिक्री की। उनकी मिमिक्री के आमिर खान भी कायल हो गए थे। यही मामला स्क्रीनिंग तक पहुंचा और पैपराजी से भी मजे लेते हुए आमिर को सुनील ग्रोवर और सुनील को आमिर खान नाम से पुकारा। यह सब जब हुआ तो हर कोई हंसता हुआ नजर आया। 

फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ कब होगी रिलीज? 
आमिर खान, वीर दास स्टारर फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा वीर दास ने डायरेक्शन भी किया है। फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। 

 

View Original Source