Supreme Court:जगतार हवारा की याचिका दो हफ्ते टाली; सोनम वांगचुक की पत्नी की याचिका पर होगी सुनवाई - Supreme Court Today 13 Jan Hearing Updates Stray Dogs Sonam Wangchuk Shabbir Shah Jagtar Singh Hawara Hear Ple
सुप्रीम कोर्ट ने बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी जगतार सिंह हवारा की उस याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी, जिसमें उसने दिल्ली की तिहाड़ जेल से पंजाब की किसी जेल में स्थानांतरित होने की मांग की थी। बब्बर खालसा का आतंकवादी 1995 में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की हत्या से संबंधित मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश और एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मामले को स्थगित कर दिया, क्योंकि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता उपलब्ध नहीं थे। पिछले साल 27 सितंबर को शीर्ष न्यायालय ने हवारा की याचिका पर केंद्र, चंडीगढ़ प्रशासन और दिल्ली और पंजाब सरकारों को नोटिस जारी किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हवारा को 31 अगस्त, 1995 को चंडीगढ़ में सिविल सचिवालय के प्रवेश द्वार पर हुए विस्फोट से संबंधित मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे है। इस धमाके में बेअंत सिंह और 16 अन्य लोग मारे गए थे।
आज किन मामलों पर होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में रिहायशी इलाकों में आवारा कुत्तों के आतंक और जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे. आंगमो की याचिका पर सुनवाई होगी। इसी के साथ आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मुकदमे में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। वहीं हेट स्पीच से जुड़े मुकदमे पर भी शीर्ष अदालच सुनवाई करेगी। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट और साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लिया है। इस पर भी आज सुनवाई होनी है।