Surendra Became The District President Of Sarva Brahmin Vikas Parishad And Rajesh Became The City President. - Lucknow News

Surendra Became The District President Of Sarva Brahmin Vikas Parishad And Rajesh Became The City President. - Lucknow News

लखनऊ। सर्व ब्राह्मण विकास परिषद का जिलाध्यक्ष समाजसेवी सुरेंद्र मिश्रा को और लखनऊ उत्तर का नगर अध्यक्ष आवास विकास परिषद के पूर्व कर्मचारी नेता राजेश दुबे को बनाया गया है। इसे लेकर रविवार को इंदिरा नगर स्थित दयानंद इंटर काॅलेज में परिषद की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। अन्य पदाधिकारियों का भी मनोनयन हुआ। इसमें देवेश दीक्षित को लखनऊ नगर उत्तर का उपाध्यक्ष, आशुतोष शुक्ला को पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष और राजमणि मिश्रा, रमेश शुक्ला, डीएस अवस्थी व जीएन भट्ट को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह पीसी त्रिपाठी, सतीश उपाध्याय और जय प्रकाश चौबे को पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का महामंत्री बनाया गया है। इनके आवा केडी शुक्ला को अधिवक्ता पूर्वी विधानसभा क्षेत्र, गायत्री त्रिवेदी को नगर अध्यक्ष महिला समिति अधिवक्ता, पूजा शुक्ला को महिला समिति प्रदेश अध्यक्ष, रेखा पचौरी को महिला समिति का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। दीपक तिवारी को परिषद का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source