Surya Gochar 2026:सूर्य का मकर राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ - Surya Gochar 2026 Sun Enters Saturn Sign Capricorn 0n 14 January Impact On These Lucky Zodiac Signs

Surya Gochar 2026:सूर्य का मकर राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ - Surya Gochar 2026 Sun Enters Saturn Sign Capricorn 0n 14 January Impact On These Lucky Zodiac Signs

{"_id":"6962318d70d5fd08b108b317","slug":"surya-gochar-2026-sun-enters-saturn-sign-capricorn-0n-14-january-impact-on-these-lucky-zodiac-signs-2026-01-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Surya Gochar 2026: सूर्य का मकर राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}} Surya Gochar 2026: सूर्य का मकर राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Sat, 10 Jan 2026 04:31 PM IST सार

Surya Gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है। सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं जिससे संक्रांति के नाम से जाना जाता है। 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे कुछ राशि वालों को जबरदस्त लाभ मिलेगा। 

विज्ञापन Surya Gochar 2026 Sun Enters Saturn Sign Capricorn 0N 14 January Impact on These Lucky Zodiac Signs 1 of 5 सूर्य का मकर राशि में गोचर - फोटो : अमर उजाला Reactions

Link Copied

14 जनवरी 2026 को सूर्यदेव अपने पुत्र शनिदेव की राशि मकर में प्रवेश करने वाले हैं। सूर्य के गोचर को संक्रांति कहते हैं और मकर राशि में सूर्य के प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। ज्योतिष में सूर्य को जोश, नेतृत्व क्षमता, मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा के कारक ग्रह माना जाता है। आपको बता दें कि सूर्य का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर होगा। सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर उत्तरायण माना जाता है, जिसे देवताओं का दिन कहा जाता है। इस दिन से सूर्य दक्षिणाायन से उत्तरायण होते हैं।  जिन जातकों की कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं उनको समाज में खूब मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथाओं में सूर्यदेव को शनि के पिता बताया गया है। शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी होते हैं। लेकिन शनि की अपने पिता सूर्य के साथ शत्रुता का भाव रखते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सूर्य का शनि के घर में प्रवेश करने से किन-किन राशि वालों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। 

loader

Weekly Rashifal (12-18 Jan 2026): जानें कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए जनवरी का यह सप्ताह? Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Surya Gochar 2026 Sun Enters Saturn Sign Capricorn 0N 14 January Impact on These Lucky Zodiac Signs 2 of 5 कर्क राशि - फोटो : amar ujala कर्क राशि कर्क राशि वालों के लिए सूर्यदेव दूसरे भाव के स्वामी होते हैं।  14 जनवरी को सूर्य कर्क राशि में सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे।  कर्क राशि वालों को अपनी मेहनत और लगन का फायदा मिलेगा जिसे कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी।  व्यापार में अच्छा मुनाफा और पार्टनर संग बेहतर सहयोग मिलेगा।   इस दौरान आपको संपत्ति में बड़ी सफलता भी मिल सकती है।  वैवाहिक जीवन में साथी संग बेहतर तालमेल दिखाई देगा।  विज्ञापन विज्ञापन Surya Gochar 2026 Sun Enters Saturn Sign Capricorn 0N 14 January Impact on These Lucky Zodiac Signs 3 of 5 सिंह राशि - फोटो : amar ujala सिंह राशि सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य पहले भाव के स्वामी होते हैं। सूर्य का मकर राशि में गोचर करने से यह आपके छठे भाव में रहेंगे। यहां पर सूर्य और बुध की युति होगी जिससे बुधादित्य योग बनेगा।  छात्रों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको लाभ मिलेगा। इस दौरान कानूनी मामलों में आपको जीत हासिल होगी।   Surya Gochar 2026 Sun Enters Saturn Sign Capricorn 0N 14 January Impact on These Lucky Zodiac Signs 4 of 5 तुला राशि - फोटो : amar ujala तुला राशि तुला राशि वालों के लिए सूर्य 11वें भाव के स्वामी होते हैं।  सूर्य के मकर राशि में गोचर करने से यह आपके चौथे भाव में प्रवेश करेंगे। इस दौरान तुला राशि वालों को बड़ी सफलता हासिल हो सकती है।  आपको व्यापार में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। जिससे आमदनी में इजाफा होगा।  विज्ञापन Surya Gochar 2026 Sun Enters Saturn Sign Capricorn 0N 14 January Impact on These Lucky Zodiac Signs 5 of 5 धनु राशि - फोटो : amar ujala धनु राशि धनु राशि वालों के लिए सूर्य नवम भाव के स्वामी होते हैं।  सूर्य का मकर राशि में गोचर आपके दूसरे घर में होगा। सूर्य के मकर राशि में गोचर करने से आपके भाग्य में वृद्धि हो सकती है।  कार्यक्षेत्र में आपको बड़ी प्रगति और मुनाफे मिलेगा। Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking updates from Astro and more updates in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source