Swayam July 2025 Result:स्वयं जुलाई सेमेस्टर सीबीटी परीक्षा के नतीजे घोषित, पीबीटी का रिजल्ट प्रक्रिया में - Nta Declares Swayam July Cbt Semester Result 2025, Pbt Result Is In Process, Check Here
विस्तार Follow Us
NTA SWAYAM July Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्वयं (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds- SWAYAM) जुलाई सेमेस्टर सीबीटी परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
एनटीए के अनुसार, स्वयं जुलाई सेशन 2025 की सीबीटी परीक्षा में कुल 82.93 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर की मदद से लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वयं पीबीटी परीक्षा का रिजल्ट प्रक्रिया में
आधिकारिक नोटिस में एनटीए ने यह भी बताया है कि स्वयं पीबीटी परीक्षा 2025, जो हाइब्रिड मोड (सीबीटी + पेपर-पेन मोड) में आयोजित की गई थी, उसका रिजल्ट अभी प्रक्रिया में है। यह रिजल्ट आने वाले समय में घोषित किया जाएगा और इसे अलग से जारी किया जाएगा।
दिसंबर में हुई थी परीक्षा
एनटीए ने स्वयं जुलाई परीक्षा 2025 का आयोजन देश के 123 शहरों के 210 परीक्षा केंद्रों पर किया था। यह परीक्षा कुल 647 विषयों (पेपर) के लिए आयोजित की गई थी। स्वयं जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 11, 12, 13, 14, 15 और 16 दिसंबर 2025 को संपन्न हुई थी।
स्वयं जुलाई सीबीटी और पीबीटी परीक्षा के आंकड़े
सीबीटी मोड: 578 पेपर, 1,35,907 उम्मीदवार पंजीकृत, 1,12,769 उम्मीदवार उपस्थित हाइब्रिड मोड (CBT + पेपर-पेन): 69 पेपर, 6,297 उम्मीदवार पंजीकृत, 5,174 उम्मीदवार उपस्थित कुल: 647 पेपर, 1,42,204 उम्मीदवार पंजीकृत, 1,17,943 उम्मीदवार उपस्थित
इसके अलावा, एनटीए ने स्वयं जनवरी सेमेस्टर परीक्षा 2026 की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 17, 18, 19, 20 और 21 जून 2026 को हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। किसी भी तकनीकी या प्रशासनिक समस्या से निपटने के लिए 22 और 23 जून को आरक्षित रखा गया है।