पाकिस्तान का वो खिलाड़ी जो कभी T20 क्रिकेट में रखता था दबदबा, अब होना पड़ रहा है रिटायर्ड आउट
क्रिकेट खेल समाचार पाकिस्तान का वो खिलाड़ी जो कभी T20 क्रिकेट में रखता था दबदबा, अब होना पड़ रहा है रिटायर्ड आउट
Mohammad Rizwan Retired out: पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बल्ला अब नहीं चल रहा है. BBL में उन्हें रिटायर्ड आउट होना पड़ा है.
Written byRoshni Singh
Mohammad Rizwan Retired out: पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बल्ला अब नहीं चल रहा है. BBL में उन्हें रिटायर्ड आउट होना पड़ा है.
Roshni Singh 12 Jan 2026 16:23 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/12/mohammad-rizwan-2026-01-12-16-08-37.jpg)
Mohammad Rizwan
MohammadRizwanRetiredout: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की टी20 बिग बैश लीग में खेल रहे हैं, जिसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं, लेकिन रिजवान के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं. आज 12 जनवरी को BBL में खेले गए मुकाबला में धीमी बल्लेबाजी के कारण मोहम्मद रिजवान को रिटायर्ड आउट होना पड़ा.
Advertisment
BBL में सोमवार, 12 जनवरी को सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में सिडनी की टीम पहली बल्लेबाजी करने उतरी. टीम को जोश ब्राउन और टिम साइफर्ड एक छोटी, लेकिन तेज शुरुआत दिलाई. वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जैक फ्रेजर-मैकगर्क 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नंबर-4 पर मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने इतनी धीमी पारी खेली कि उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया.
मोहम्मद रिजवान को किया गया रिटायर्ड आउट
मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी के 18वें ओवर के बाद मोहम्मद रिजवान 23 गेंद पर सिर्फ 26 रन बनाकर खेल रहे थे. रिजवान डेथ ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे, जिसके बाद उनकी टीम ने उन्हें रिटायर्ड आउट कराने का फैसला किया और वापस बुला लिया. हालांकि इसके बाद भी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम रन नहीं बना पाई. 20 ओवरों में पूरी टीम सिर्फ 170 रन ही बना सकी. अगर रिजवान ने अपने पुराने अंदाज में बैटिंग की होती तो टीम का स्कोर ज्यादा होती.
Muhammad Rizwan has been retired out by the Melbourne Renegades 👀 #BBL15pic.twitter.com/AuTGoTIHqb
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2026
BBL में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान BBL 2025-26 के सीजन में अब तक कुल 8 मुकाबला खेल चुके हैं, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. इस सीजन बिग बैश लीग में रिजवान का सबसे बड़ा स्कोर 41 रन है. मोहम्मद रिजवान एक वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जान हुआ करते थे, लेकिन धीमी बल्लेबाजी की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया है और कप्तानी भी छिन ली गई है. टी20 क्रिकेट में अब पाकिस्तान टीम में रिजवान की वापसी होगी, इसकी कम ही संभावना है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: केएल राहुल ने इस मामले में विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे, अब सिर्फ धोनी हैं आगे
Mohammad Rizwan
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article