T20 Wc:'सब झूठ है', भारत यात्रा पर बीसीबी के सुरक्षा दावों को Icc ने बताया बेबुनियाद; विश्वकप से पहले विवाद - T20 World Cup 2026: Icc Rejects Bangladesh Fresh Claims Around Security Concerns In India

T20 Wc:'सब झूठ है', भारत यात्रा पर बीसीबी के सुरक्षा दावों को Icc ने बताया बेबुनियाद; विश्वकप से पहले विवाद - T20 World Cup 2026: Icc Rejects Bangladesh Fresh Claims Around Security Concerns In India

विस्तार Follow Us

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत यात्रा को लेकर बांग्लादेश की तरफ से किए गए दावों को सिरे से खारिज कर दिया और उन्हें पूरी तरह झूठ करार दिया। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सोमवार को दावा किया था कि खेल की वैश्विक संस्था ने भारत यात्रा को लेकर बांग्लादेश की विशिष्ट सुरक्षा चिंताओं को स्वीकार किया है। हालांकि, आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा है कि उनके बयान का वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बीसीबी ने किन तीन मुद्दों का किया जिक्र?

नजरुल ने ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्थानीय अखबार डेली स्टार के हवाले से कहा था कि आईसीसी की सुरक्षा टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को एक पत्र भेजा है, जिसमें तीन बिंदुओं का जिक्र किया गया है। अगर तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को टीम में शामिल किया जाता है। अगर बांग्लादेशी समर्थक राष्ट्रीय जर्सी पहनकर घूमते हैं। जैसे-जैसे बांग्लादेश में चुनाव नजदीक आएंगे,तो बांग्लादेश टीम के लिए सुरक्षा खतरा बढ़ सकता है। विज्ञापन विज्ञापन

आईसीसी ने नकारा बांग्लादेश का दावा

हालांकि, आईसीसी ने इस दावे को पूरी तरह नकार दिया। आईसीसी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'आईसीसी और बीसीबी के बीच सुरक्षा को लेकर आंतरिक बातचीत जरूर हुई है, लेकिन आसिफ नजरुल ने जो कहा वह पूरी तरह झूठ है। आईसीसी के किसी भी औपचारिक संचार में मुस्ताफ़िज़ुर की टीम में मौजूदगी को लेकर कोई चिंता नहीं जताई गई है।'

कहां से हुई विवाद की शुरुआत?

टी20 विश्व कप की शुरुआत फरवरी में होनी है, लेकिन बांग्लादेश ने भारत का दौरा करने को लेकर असहजता जताई है और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है। बीसीबी ने यह निर्णय उस वक्त लिया जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया गया। इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया, हालांकि यह फैसला बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों की खबरों के बीच आया।

 

View Original Source