‘दूसरों को गिराने के लिए दिए जा रहे पैसे’, पीआर गेम पर भड़कीं तापसी पन्नू; बोलीं- मैं हिट फिल्म से खुश नहीं - Taapsee Pannu Criticised Pr Game In Bollywood Says Paying To Push Someone Else Down It Has Gone To Other Level

‘दूसरों को गिराने के लिए दिए जा रहे पैसे’, पीआर गेम पर भड़कीं तापसी पन्नू; बोलीं- मैं हिट फिल्म से खुश नहीं - Taapsee Pannu Criticised Pr Game In Bollywood Says Paying To Push Someone Else Down It Has Gone To Other Level

विस्तार Follow Us

अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी महिला आधारित फिल्मों और शानदार अभिनय के अलावा, अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। तापसी अक्सर हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। अब तापसी ने इंस्ट्री में चलने वाले पीआर गेम पर अपनी राय रखते हुए इसकी आलोचना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो खुद को इस पीआर गेम से दूर रखती हैं। तापसी ने पीआर को लेकर सवाल भी उठाया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

डेढ़-दो साल में पीआर गेम काफी बढ़ गया है
टाइम्स नाउ के साथ बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि आजकल इंडस्ट्री में पीआर गेम काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने कामों में बहुत व्यस्त थी। लेकिन पिछले डेढ़-दो साल से मैंने अपनी रफ्तार धीमी कर दी है और यह एक सोची-समझी कोशिश भी थी। मैंने महसूस किया है कि यह पीआर गेम एक अलग ही स्तर पर पहुंच गया है। आप या तो खुद को आगे बढ़ाने के लिए पैसे दे रहे हैं, जो पीआर करने का एक तरीका था। आप किसी और को नीचे गिराने के लिए भी पैसे दे रहे हैं।

विज्ञापन विज्ञापन

किसी की सफलता किसी दूसरे की असफलता पर कबसे निर्भर होने लगी
अभिनेत्री ने आगे कहा कि मुझे ये नहीं समझ में आता कि कब से आपकी सफलता किसी और की असफलता पर निर्भर करने लगी? लोग प्रासंगिक बने रहने के लिए अपने व्यक्तित्व का एक नया मुखौटा बना रहे हैं। मैं सिर्फ किसी हिट फिल्म में होने से संतुष्ट नहीं हूं, मुझे भी अपनी एक सशक्त आवाज चाहिए, भले ही वह आपकी न हो। लेकिन आपको अपनी एक आवाज बनानी होगी। फिल्मों से परे आप जो आवाज बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वह आपके काम से मेल नहीं खाती। यही विरोधाभास है। आप फिल्मों से परे होने की बात कर रहे हैं, लेकिन आपका काम कुछ और ही कह रहा है। मेरा मानना है कि पैसे देकर आर्टिकल छपवाने से अच्छा है, खुद पर और अपने करीबियों पर पैसा खर्च करूं।


यह खबर भी पढ़ेंः 7वीं कक्षा में महिला रिश्तेदार ने किया यौन शोषण, टीचर से हुआ पहला प्यार; फिल्मी है पीयूष मिश्रा की कहानी

‘गांधारी’ में नजर आएंगी तापसी
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में तेलुगु फिल्म ‘झुम्मंडी नादम’ से की थी। जबकि बॉलीवुड में उन्होंने अपना डेब्यू 2012 में आई ‘चश्मे बद्दूर’ से किया। तापसी आखिरी बार 2024 में आई कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ नजर आई थीं। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में तापसी के अलावा कई और कलाकार भी नजर आए थे। वहीं उनकी आगामी फिल्म ‘गांधारी’ है, जो ओटीटी पर रिलीज होगी।

View Original Source